President Murmu AI video: पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा की खुली पोल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का AI-जनरेटेड वीडियो हुआ शेयर, PIB फैक्ट चेक का बड़ा खुलासा
President Murmu AI video: PIB फैक्ट चेक ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एक AI -जनरेटेड वीडियो का फैक्ट चेक करते हुए पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा की पोल खोल दी है। बता दें कि कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल लड़ाकू विमानों के प्रचार के लिए द्रौपदी मुर्मू का प्रयोग कर रहे हैं। पीआईबी फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एक AI-जनरेटेड वीडियो को झूठे दावों के साथ प्रसारित कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल के प्रचार को बढ़ावा देने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।
President Murmu AI Video

एआई जनरेटेड वीडियो में राष्ट्रपति मुर्मू की नकल करते हुए एक आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें झूठा दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार उन्हें राफेल से संबंधित प्रचार में हिस्सा लेने के लिए 'ब्लैकमेल' कर रही है। इस फर्जी वायरल क्लिप में कहा गया है कि मैं देश के नागरिकों से अनुरोध करना चाहती हूं कि मोदी सरकार ने मुझे ब्लैकमेल किया और राफेल में बैठने का आदेश दिया। अगर मुझे कुछ हुआ, तो पीएम मोदी इसके जिम्मेदार होंगे।
🚨 Deepfake Video Alert 🚨
Pakistani propaganda accounts are circulating a digitally altered video of President Droupadi Murmu with false claims that Prime Minister Narendra Modi is using her as a prop to elevate Rafale PR.#PIBFactCheck
❌ The President of India has NOT made… pic.twitter.com/DEP27Zxx4f
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 29, 2025
PIB Fact Check

पीआईबी फैक्ट चेक ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत के राष्ट्रपति ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने आगे चेतावनी दी कि यह वीडियो एआई द्वारा तैयार किया गया है और जनता को गुमराह करने के इरादे से शेयर किया गया है। फैक्ट-चेकिंग इकाई ने प्रामाणिक, बिना AI द्वारा एडिटेड वीडियो का एक लिंक भी शेयर किया और यूजर्स से आग्रह किया कि वे ऐसी गलत सूचनाओं की तुरंत आधिकारिक चैनलों के जरिए रिपोर्ट करें।
AI-Generated Video Controversy
PIB द्वारा एआई द्वारा तैयार की गई गलत सूचनाओं को चिह्नित करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले यूजर्स को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक और एआई वाले वीडियो के बारे में भी चेतावनी दी, जिसमें 24 घंटे में 60,000 रुपए और 10 लाख रुपए प्रति माह रिटर्न का वादा करते हुए एक 'निवेश कार्यक्रम' का झूठा प्रचार किया गया था।
Pakistani Accounts Fake Video
एजेंसी ने नागरिकों से ऐसे जल्दी अमीर बनने के जाल से सावधान रहने का आग्रह किया और उन्हें वित्तीय निर्णय लेने से पहले किसी भी दावे की पुष्टि करने की सलाह दी। पीआईबी ने चेतावनी दी कि ऐसे जल्दी अमीर बनने के जाल में न फंसें! सतर्क रहें। सूचित रहें। शेयर करने से पहले सत्यापित करें।

Join Channel