अफगानिस्तान के राष्ट्रपति और नाटो दूत ने की शांति प्रक्रिया समेत इन मुद्दों पर चर्चा
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने नाटो के वरिष्ठ नागरिक प्रतिनिधि स्टेफनो पोंटेकोरवो के साथ यहां मुलाकात की और अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।
09:56 AM Aug 23, 2020 IST | Desk Team
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने नाटो के वरिष्ठ नागरिक प्रतिनिधि स्टेफनो पोंटेकोरवो के साथ यहां मुलाकात की और अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रपति भवन ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी।
Advertisement
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में राष्ट्रपति भवन से शनिवार को जारी हुए बयान के हवाले से कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में दोनों पक्षों ने शांति प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया, साथ ही अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा बलों को मजबूत करने और उपकरणों से लैस करने पर बात की। सरकारी कार्यक्रमों के लिए नाटो के समर्थन, विशेष रूप से शांति और सुलह प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई।
बिहार में बाढ से 16 जिलों की 83.62 लाख आबादी प्रभावित, अब तक 27 लोगों की हुई मौत
बयान में अफगानिस्तान में स्थायी सुरक्षा और स्थिरता के समर्थन के लिए नाटो की प्रतिबद्धता की पुष्टि भी की गई। बता दें कि फरवरी में कतर में संयुक्त राज्य अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद यह बैठक युद्धग्रस्त देश में हिंसा को रोकने के लिए बढ़ाया गया एक अहम कदम है। इससे अमेरिकी सुरक्षा बलों की वापसी का मार्ग प्रशस्त होगा। समझौते के अनुसार, अफगानिस्तान में तैनात करीब 10 हजार अमेरिकी और नाटो बलों को अगले साल जुलाई तक वापस बुला लिया जाएगा।
Advertisement