Jammu-Kashmir से हटा राष्ट्रपति शासन, इस दिन हो सकता है नई सरकार का शपथ ग्रहण
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन से पहले राष्ट्रपति शासन हट गया है। रविवार देर रात को गृह मंत्रालय की ओर नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर से से प्रेसिडेंट रूल हटाए जाने की जानकारी दी गई। बता दें, पिछले 6 साल से इस केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था। आधिकारिक आदेश में जम्मू-कश्मीर ने नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने 49 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 16 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
Highlight
- 6 साल बाद जम्मू-कश्मीर से हटा राष्ट्रपति शासन
- बुधवार को हो सकता है नई सरकार का शपथ ग्रहण
- गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया नोटिफिकेशन
जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुए थे। चुनाव के बाद भाजपा और पीडीपी ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी। लेकिन 2018 में भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई और महबूबा मुफ्ती ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था, जो अब हट गया है।
The order dated the 31st October, 2019 in relation to the Union territory of Jammu and Kashmir shall stand revoked immediately before the appointment of the Chief Minister under section 54 of the Jammu and Kashmir Reorganisation Act, 2019: MHA pic.twitter.com/nrcnwznGTa
— ANI (@ANI) October 13, 2024
जाने कब लगा था राष्ट्रपति शासन
जम्मू-कश्मीर में 21 नवंबर 2018 को बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद राज्य की महबूबा मुफ्ती सरकार गिर गई थी। जिसके बाद राज्य संविधान की धारा 92 के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 6 माह के लिए राज्यपाल शासन लगाया गया था। राज्यपाल शासन की अवधि खत्म होने के बाद यहां केन्द्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया था, जिसे आज यानी रविवार 13 अक्टूबर को हटा लिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं