पुजारी बना चोर,PUBG के चक्कर में चुराईं 31 साईकिलें
10:07 AM Jan 03, 2020 IST | Desk Team
पबजी गेम का परवाना आजकल युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। आपने भी कई सारे ऐसे युवा देखें होंगे जो पबजी गेम के चक्कर में बुरी तरह उलझे हुए हैं। इस गेम में लोग इस कदर चूर हुए हैं कि उन्हें अपने खाने-पीने तक का होश नहीं है। हाल ही में इसी गेम को लेकर बड़ा अजीब सा मामला सामने आया है। जहां पर पबजी के चक्कर में एक पुजारी चोर बन गया है। अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए अब ये पुजारी अपने आस-पड़ोस की साईकिलें चोरी करने लगा है। लेकिन पुलिस ने अब इस पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement
महज 19 साल के इस पुजारी का नाम सिद्धार्थ है। छोटी सी उम्र में ही उसने मंदिर की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी। लेकिन युवापन की मौज-मस्ती से सिद्घार्थ अपना पीछा नहीं छूड़वा सका और वह भी पबजी की लत का शिकार हो गया। जिसके बाद उसे पैसों की जरूर होने लगी। इसके लिए वो अपनी मम्मी से रुपए मांगने लगा। जिसके बाद उसके घर में रोज लड़ाई-झगड़े होने लगे तो उसने चोरी करने का फैसला किया।
चढ़ा पुलिस के हत्थे
सिद्धार्थ अपनी मां के साथ मौला अली मंगापुरम कॉलोनी में रहता है। आरोप यह है कि सिद्धार्थ ने अपने पड़ोसियों की साइकिल चुराना शुरू कर दिया। उसे जो कोई भी अपने घर के पास में साइकिल खड़ी मिलती वो अपने शॉक पूरे करने के लिए उसे चुरा कर बेच आता था।
वहीं अब तक यह पुजारी टोटल 31 साइकिल उड़ा चुका है। लेकिन एक दिन सिद्धार्थ को हैदराबाद पुलिस ने रंगों हाथों पकड़ लिया और उसके पास से 17 साइकिलें बरामद की हैं।
Advertisement