Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महिला आरक्षण बिल के समर्थन में वोट करने वाले सभी पार्टियों के सांसदों को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'धन्यवाद'

11:58 PM Sep 20, 2023 IST | Shera Rajput

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के अभूतपूर्व समर्थन से पारित होने पर खुशी जताई और बिल के समर्थन में वोट करने वाले सभी दलों के सांसदों को धन्यवाद दिया।
इस बिल के समर्थन में वोट करने वाले सभी दलों के सांसदों को धन्यवाद - पीएम
लोकसभा में बिल पारित होने के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर यानि एक्स पर पोस्ट करके कहा कि उन्हें संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023 को इस अभूतपूर्व समर्थन के साथ लोकसभा में पारित होते देखकर खुशी हुई। मैं इस बिल के समर्थन में वोट करने वाले सभी दलों के सांसदों को धन्यवाद देता हूं।'
नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कानून है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कानून है जो महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा देगा और हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में महिलाओं की और भी अधिक भागीदारी को सक्षम करेगा।
2 सांसदों ने इस बिल के विरोध में किया वोट
बुधवार को दिनभर चली चर्चा के बाद लोकसभा ने महिला आरक्षण से संबंधित संविधान (128वां संशोधन) विधेयक-2023 भारी बहुमत से पारित कर दिया। लोकसभा और देश की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने वाले बिल 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम-2023 (128वां संविधान संशोधन)' के पक्ष में लोकसभा के 454 सांसदों ने वोट किया, जबकि 2 सांसदों ने इस बिल के विरोध में वोट किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article