प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से बात की, नववर्ष की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा, शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में दोनों देशों के नजरिये में समानता को रेखांकित किया।
04:39 PM Jan 13, 2020 IST | Shera Rajput
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को टेलीफोन पर बातचीत की।
Advertisement
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा, शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में दोनों देशों के नजरिये में समानता को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन और रूस के लोगों को नववर्ष की बधाई भी दी।
रूस में दो बार नववर्ष मनाया जाता है। पहला एक जनवरी को ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार नववर्ष मनाया जाता है जबकि दूसरी बार ऑर्थोडॉक्स कैलेंडर के अनुसार 14 जनवरी को नववर्ष मनाया जाता है।
Advertisement