79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी देश को करेंगे संबोधित, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं, दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम नया भारत रखी गई है, जो भारत सरकार के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को दर्शाता है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री अपना 12वां भाषण देंगे। यह समारोह भारत की प्रगति, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के बढ़ते कदमों का प्रतीक होगा। इस अवसर पर दुनियाभर से भारत को शुभकामनाएं मिल रही है।
पीएम मोदी का स्वागत करेंगे यह दिग्गज नेता और सेना प्रमुख
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, लाल किले पर प्रधानमंत्री के आगमन पर उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार प्रधानमंत्री को सलामी मंच तक ले जाएंगे। फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा, राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी। इस सलामी का आयोजन 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) के वीर तोपचियों द्वारा 21 तोपों की सलामी के साथ किया जाएगा। स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का उपयोग करने वाली इस औपचारिक बैटरी की कमान, मेजर पवन सिंह शेखावत के हाथों में होगी और गन पोजिशन ऑफिसर नायब सूबेदार (गनरी में सहायक प्रशिक्षक) अनुतोष सरकार होंगे।
पीएम मोदी को दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के 96 जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इस वर्ष भारतीय वायुसेना इस पूरे समारोह की समन्वयक सेवा है। इस बार समारोह को और खास बनाने के लिए देशभर से लगभग 5,000 विशिष्ट मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही, 1,500 से ज्यादा लोग पारंपरिक परिधानों में भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से शामिल होंगे।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न
इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी खास जश्न मनाया जाएगा। ज्ञानपथ पर व्यू कटर पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो मौजूद होगा। फूलों की सजावट भी इसी ऑपरेशन पर आधारित होगी। आमंत्रण पत्रों पर भी ऑपरेशन सिंदूर का लोगो अंकित होगा। साथ ही आमंत्रण पत्रों पर चिनाब पुल का वाटरमार्क भी बना होगा, जो 'नए भारत' के उदय को दर्शाता है।
जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
बता दें, लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त का जश्न राष्ट्रीय टीवी चैनल दूरदर्शन पर होगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह करीब 7:30 बजे होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पहुंचेंगे जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य दिग्गज अधिकारी उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों और दिल्ली पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। सुबह करीब 7:35 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिसके बाद करीब 7:37 बजे राष्ट्रीय सलामी और राष्ट्रगान होगा। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 7:45 बजे पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के भाषण के समापन के बाद, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट और 'माई भारत' स्वयंसेवक, राष्ट्रगान गाएंगे। इस समारोह में कुल 2,500 छात्र और छात्रा कैडेट (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) और 'माई भारत' स्वयंसेवक भाग लेंगे। ये कैडेट और 'माई भारत' के स्वयंसेवक, प्राचीर के सामने ज्ञानपथ पर मौजूद होंगे। ये सभी 'नए भारत' का लोगो के आकार में बैठेंगे।