Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी का इंदौर दौरा, 'पीएम मित्र पार्क' का करेंगे भूमि पूजन

01:56 AM Sep 17, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 17 सितंबर को इंदौर पहुंचने के बाद धार जिले की बदनावर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वह 'पीएम मित्र पार्क' का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी और कहा कि यह पार्क प्रदेश के विकास और किसानों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया वार्ता में बताया कि अंग्रेजों और राजाओं के समय इंदौर, उज्जैन, रतलाम और ग्वालियर में कॉटन मिलें संचालित होती थीं, जिनसे बड़े पैमाने पर रोजगार मिलता था। लेकिन कांग्रेस सरकारों की उपेक्षा के कारण मिलें बंद हो गईं।

लाखों किसानों को होगा फायदा

अब प्रदेश सरकार कपास की खेती को प्रोत्साहन देकर प्रदेश को फिर से कॉटन कैपिटल बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी उद्देश्य से बदनावर में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क स्थापित किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि करीब 2158 एकड़ में बनने वाला यह पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर रेडीमेड गारमेंट इकाइयों तक की व्यवस्था की जाएगी। पार्क में 23 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से प्रदेश के छह लाख से अधिक किसानों को सीधा लाभ होगा और एक लाख से अधिक युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही, धार से तैयार कपड़े सीधे ग्लोबल मार्केट तक पहुंचेंगे।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान और पोषण अभियान की भी शुरुआत करेंगे। सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें महिलाओं और आम नागरिकों की निशुल्क जांच की जाएगी। इसके साथ ही संतुलित आहार, स्वच्छता और पोषण पर विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है कि देशभर के सात पीएम मित्र पार्कों में से पहला पार्क बदनावर में स्थापित हो रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article