Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई

PM मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी…

05:52 AM Dec 05, 2024 IST | Shera Rajput

PM मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की।

मैं महाराष्ट्र में आगे विकास के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन देता हूं – पीएम

पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत ‘महायुति’ के नेताओं की तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र में आगे विकास के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन देता हूं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस को बधाई – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस को बधाई। राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को बधाई। यह टीम अनुभव और गतिशीलता का मिश्रण है और इस टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण ही महायुति को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश मिला है।”

उन्होंने आगे लिखा, ”यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। मैं महाराष्ट्र में आगे विकास के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन देता हूं।”

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने ली शपथ

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को शपथ ली। उन्हें मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में राज्यपाल सीपी. राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी ,अमित शाह के अलावा कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान समेत कई केंद्रीय मंत्री भी समारोह में मौजूद थे।

शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और माधुरी दीक्षित भी पहुंचे थे। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी समारोह में शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement
Next Article