Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वेबकास्टिंग के माध्यम से तेरह जिलों में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देखा

NULL

08:03 PM Aug 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के उदयपुर के खेलगांव में आयोजित कार्यक्रम को वेबकास्टिंग के माध्यम से राजस्थान के तेरह जिलों के लाखों लोगों ने देखा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीकानेर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अलवर, जालौर, अजमेर, सीकर, चूरू, झालावाड़ और उदयपुर में वेबकास्टिंग के माध्यम से लाखों लोगों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देखा।

प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी ने 15 हजार 100 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 5 हजार 610 करोड़ रूपये की लागत की 12 परियोजनाओं का निर्माण एवं 48 अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क सुरक्षा कार्यो का लोकार्पण तथा 9 हजार 490 करोड़ की लागत की 11 सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन सम्मिलित है।

इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग का सड़क सुरक्षा कार्य के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 89 (अजमेर-बीकानेर अनुभाग) के बीकानेर शहरी भाग का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया गया। 10.68 किलोमीटर लम्बे इस कार्य पर 10.72 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं। बीकानेर के नोखा में वेबकास्टिंग के माध्यम से जीवंत प्रसारण के प्रति आमजन में भारी उत्सुकता देखी गयी। जैसे ही प्रधानमंत्राी नरेन्द, मोदी ने सम्बोधन शुरू किया, बाबा छोटू नाथ सत्संग भवन में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article