Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्राइम वीडियो ने विजय सेतुपति पर लगाया 60 करोड़ का दांव, ‘फर्जी’ के बाद ‘फैमिली मैन 3’ पर टिकी नजर

साउथ के सुपरस्टर विजय सेतुपति के एक्टिंग से तो सभी वाकिफ ही होंगे। उनके शानदार एक्टिंग से साउथ ही मूवी में और भी जान डल जाती हैं। वही अब विजय सेतुपति हिंदी फिल्म में भी स्क्रीन साझा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

02:46 PM May 03, 2022 IST | Desk Team

साउथ के सुपरस्टर विजय सेतुपति के एक्टिंग से तो सभी वाकिफ ही होंगे। उनके शानदार एक्टिंग से साउथ ही मूवी में और भी जान डल जाती हैं। वही अब विजय सेतुपति हिंदी फिल्म में भी स्क्रीन साझा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

साउथ के सुपरस्टर विजय सेतुपति के एक्टिंग से तो सभी वाकिफ ही होंगे। उनके शानदार एक्टिंग से साउथ ही मूवी में और भी जान डल जाती हैं। वही अब विजय सेतुपति हिंदी फिल्म में भी स्क्रीन साझा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दरसअल अब ये साफ हो गया हैं कि साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की पहली हिंदी फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनकी खरीद हिंदी ओटीटी पर हो जाएगी। दरसअल शाहिद कपूर की पहली वेब सीरीज ‘फर्जी’ के साथ विजय सेतुपति के ओटीटी डेब्यू का एलान हो ही चुका है। लेकिन अब मनोरंजन जगत में चर्चा ये भी है कि राज और डीके के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज ‘फर्जी’ के बाद विजय सेतुपति हिट सीरीज ‘फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन में भी नजर आ सकते हैं। वही सूत्र बताते हैं कि विजय सेतुपति की प्राइम वीडियो के साथ तीन प्रोजेक्ट्स की डील हुई है। और काफी मोटी रकम भी मिली हैं। 
Advertisement
इतने पैसे में हुई खरीदारी 
दरसअल विजय सेतुपति की प्राइम वीडियो के साथ तीन प्रोजेक्ट्स की डील हुई है। इसके लिए उन्हें 60 करोड़ रुपये मिलने वाले है हालांकि न तो विजय सेतुपति और न ही प्राइम वीडियो इस बारे में कोई बात करने को तैयार दिखे। वही  विजय सेतुपति इन दिनों नामी निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी हैं। 
साउथ के फिल्मों में बड़ा हैं विजय सेतुपति का 
वही विजय सेतुपति तमिल सिनेमा का बड़ा नाम हैं और साउथ के हर बड़े सितारे की तरह वह भी अपना नाम हिंदी फिल्मों में बनाना चाहते हैं। वही विजय सेतुपति वैसे तो बीते एक दशक से तमिल सिनेमा में सक्रिय हैं। बीच बीच में वह तेलुगू और मलयालम फिल्में भी करते रहे हैं। लेकिन, ‘विक्रमवेधा’, ‘96’ और ‘सुपर डीलक्स’ जैसी फिल्मों ने उन्हें हिंदी भाषी क्षेत्रों में शोहरत दिलाई। वही कोरोना काल के दौरान लोगों ने उनकी फिल्में खूब देखीं। साथ ही वह फिल्म ‘सुपरडीलक्स’ के लिए वह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके हैं।   
बॉलीवुड में नहीं बना पाए हैं ख़ास पहचान 
लेकिन, बड़े परदे पर विजय सेतुपति की बोहनी हिंदी पट्टी में खास अच्छी नहीं रही है। बीते साल उनकी फिल्म ‘मास्टर’ तमिल के साथ ही हिंदी में डब करके रिलीज की गई और फिल्म हिंदी पट्टी में पहले वीकेंड पर ही फ्लॉप घोषित हो गई। वही आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से भी वह बाहर हो चुके हैं। लेकिन, इसके बावजूद विजय सेतुपति की हिंदी फिल्म निर्माताओं के बीच खासी डिमांड बताई जाती है। तमिल में जितने बजट में पूरी फिल्म बनकर तैयार हो जाती है, विजय सेतुपति को उतनी रकम अकेले अपने लिए हिंदी के फिल्म निर्माताओं से मिल रही है। बताते हैं कि इसी क्रम में उन्होंने ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो से एक मोटी डील हाल ही में फाइनल की है। जहां विजय सेतुपति ने प्राइम वीडियो के साथ 60 करोड़ रुपये की तीन प्रोजेक्ट्स की डील साइन की है। इसमें से ‘फर्जी’ के बाद दूसरा प्रोजेक्ट ‘फैमिली मैन 3’ बताया जा रहा है।
Advertisement
Next Article