For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Princess Diana का लाग रंग का Sweater बिका इतने करोड़ में कि आप खरीद सकते है एक बंगला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

ऑक्शन करने वाली कंपनी ने इसके दाम का अंदाजा 41 लाख रुपये से 66 लाख रुपये लगाया था पर बोली में इसकी कीमत बढ़ती चली गई। इसकी बिडिंग 1 करोड़ रुपये से थोड़ी ही ज्यादा जाने वाली थी। लेकिन तभी एक अंजान बिडर ने 9 करोड़ रुपये (1.1 मिलियन डॉलर) की बोली लगाकर इस स्वेटर को खरीद लिया।

06:09 PM Sep 16, 2023 IST | Khushboo Sharma

ऑक्शन करने वाली कंपनी ने इसके दाम का अंदाजा 41 लाख रुपये से 66 लाख रुपये लगाया था पर बोली में इसकी कीमत बढ़ती चली गई। इसकी बिडिंग 1 करोड़ रुपये से थोड़ी ही ज्यादा जाने वाली थी। लेकिन तभी एक अंजान बिडर ने 9 करोड़ रुपये (1.1 मिलियन डॉलर) की बोली लगाकर इस स्वेटर को खरीद लिया।

princess diana का लाग रंग का sweater बिका इतने करोड़ में कि आप खरीद सकते है एक बंगला  कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
बड़े-बड़े ब्रांड के कपड़ों को खरीदने का शौक तो अधिक्तर लोग रखते है लेकिन उनका प्राइस लोगों को उन ब्रांड्स के बारे में सिर्फ सपने देखने की ही इजाजत देता है। खैर, आज हम आपको एक ऐसे स्वेटर के बारे में बताने वाले है, जो किसी ब्रांड का तो नहीं है फिर भी उसकी कीमत इतनी है कि लोग बड़े-बड़े ब्रांड के कपड़े खरीद उनकी लाइन लगा सकते है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस स्वेटर में ऐसा क्या है तो चलिए आपको बता देते है।
Advertisement
बता दें, ये स्वाटर उस हस्ती का है जो सबके दिलों पर राज करती थी और अब भी करती है, इस स्वेटर की मालकिन ब्रिटेन के राजा चार्ल्स की पत्नी, और प्रिंस हैरी और विलियम की मां लेडी डायना का है। जिनका स्वेटर अब 9 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 2 हफ्तों तक इस स्वेटर के लिए लोग बोली लगा रही थी। ऑक्शन करने वाली कंपनी ने इसके दाम का अंदाजा 41 लाख रुपये से 66 लाख रुपये लगाया था पर बोली में इसकी कीमत बढ़ती चली गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी बिडिंग 1 करोड़ रुपये से थोड़ी ही ज्यादा जाने वाली थी। लेकिन तभी एक अंजान बिडर ने 9 करोड़ रुपये (1.1 मिलियन डॉलर) की बोली लगाकर इस स्वेटर को खरीद लिया।
Advertisement
बता दें, जून 1981 में, चार्ल्स से सगाई के कुछ ही दिनों बाद, प्रिंसेस डायना एक पोलो मैच में शामिल हुई थीं। उस दौरान उन्होंने यही लाल स्वेटर पहना था। उस समय 19 साल की डायना की ये तस्वीरें इतनी ज्यादा चर्चा में आई थीं कि उनका ये लाल स्वेटर एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया था और इस डिजाइन के स्वेटर खरीदने की लोगों के बीच होड़ लग चुकी थी।
वहीं, लाल रंग के स्वेटर की बात करे तो बता दें कि स्वेटर पर कई सफेद भेड़ों के बीच एक काली भेड़ बनी हुई है। उस दौरान लोग अंदाजा लगाते थे कि डायना इस स्वेटर के जरिए ये संकेत देती हैं कि वो रॉयल फैमिली में काली भेड़ की तरह हैं। 1996 में उन्होंने चार्ल्स को तलाक दिया था और 1997 में, जब वो सिर्फ 36 साल की थीं, तब पैरिस में एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी।
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×