Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब भगवान शिव ज्योतिर्लिंगों का प्रसाद मिलेगा स्पीड पोस्ट से भी

NULL

01:39 PM Jul 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

जयपुर : भगवान शिव के भक्तों के लिए अच्छी खबर है जी हाँ , अब भारतीय डाक विभाग ने सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा और उनके प्रसाद की बड़ी महिमा को देखते हुए देश के किसी भी कोने में बैठे शिवभक्त दो प्रमुख ज्योतिर्लिंगों काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस और महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन का प्रसाद स्पीड पोस्ट से भेजने की व्यवस्था की है।

Advertisement

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच चल रहे एक एग्रीमेण्ट के तहत काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद स्पीड पोस्ट द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत 61 रूपये का ई.मनीआर्डर प्रवर डाक अधीक्षक वाराणसी पूर्वाद्ध उत्तर प्रदेश के नाम भेजना होता है और बदले में वहां से काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य से मंदिर की भभूति, रूद्राक्ष, भगवान शिव की लेमिनेटेड फोटो और शिव चालीसा प्रेषक के पास प्रसाद रूप में भेज दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का प्रसाद भी डाक द्वारा मंगाया जा सकता है। इसके लिए मैनेजर स्पीड पोस्ट सेण्टर उज्जैन को 251 रूपये का ई.मनीआर्डर करना पड़ेगा और इसके बदले में वहाँ से स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाता है। इस प्रसाद में 200 ग्राम ड्राई फ्रूट, 200 ग्राम लड्डू, भभूति और भगवान श्री महाकालेश्वर जी का चित्र शामिल है।

श्री यादव ने बताया कि प्रसाद को प्रेषक के पास एक वाटर प्रूफ लिफाफे में स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जाता है ताकि पारगमन में यह सुरक्षित और शुद्ध बना रहे। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के इन सर्वप्रमुख ज्योतिर्लिंग के दर्शन की कामना समस्त विश्व में भक्तों की होती है लेकिन सभी के लिए यहां पहुंचकर भगवत आराधना करना संभव नहीं हो पाता और इसी बात को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग के माध्यम से भक्तों को शिव का सान्निध्य प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।

Advertisement
Next Article