देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
एटा जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित जिला कारागार में एक सजायाफ़्ता कैदी ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं, कैदी के परिजनों ने उसकी हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिले के हिन्दू नगर निवासी साजिद ने जेल की पाठशाला में पंखे पर अंगोछा बांधकर उससे लटक कर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।
अमित चौधरी ने बताया कि साजिद को 2021 में एक नाबालिग़ से दुष्कर्म के मामले में 20 साल कैद की सजा सुनायी गई थी और तब से वह कारागार में निरुद्ध था। साजिद के परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाया कि जेल में साजिद की मौत की सूचना जेल प्रशासन ने उन्हें काफी देरी से रात्रि 10 बजे दी। उसने दावा किया कि साजिद कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकता। परिजनों ने कहा कि वह दो दिन पूर्व में उससे मिलने आए थे तब उसने कोई भी परेशानी नहीं बताई थी।
जेल अधीक्षक चौधरी ने कहा कि घटना की जेल प्रशासन स्तर से जांच कराई जाएगी, साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के लिए पत्र लिख दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर घटना में कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।