पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार
NULL
03:28 PM May 19, 2017 IST | Desk Team
जयपुर : राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना थाना क्षेत्र में देर रात खाना खाने के लिए रूके पंजाब पुलिस दल की गिरफ्त से दो कैदी चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि पंजाब पुलिस का एक दल बंद सरकारी गाड़ी में मादक पदार्थो के संबंध में अमृतसर के केन्द्रीय कारागृह में बंद खंडूर निवासी कैदी गुरविंदर सिंह उर्फ गोरा और जसपाल सिंह को चित्तौड़गढ़ की एक अदालत में पेशी के लिये लेकर जा रहे थे।
Advertisement
– भाषा
Advertisement