रणजी ट्रॉफी में Prithvi Shaw का बड़ा धमाका, तूफानी दोहरे शतक के साथ खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
Prithvi Shaw Double Century: रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने बड़ा धमाका किया है। लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे इस स्टार बल्लेबाज़ ने अपने एक्सप्लोसिव खेल से सबका ध्यान खींच लिया है। चंडीगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे एलीट ग्रुप बी मुकाबले की दूसरी पारी में पृथ्वी ने सिर्फ 141 बॉल में डबल सेंचुरी ठोक दी, जिससे उन्होंने ना केवल विपक्षी गेंदबाजों की नींद उड़ाई बल्कि चयनकर्ताओं को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।
Prithvi Shaw Double Century: जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक

महाराष्ट्र के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ का यह दोहरा शतक Ranji Trophy के एलीट ग्रुप इतिहास में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक बन गया है। उन्होंने राहुल सिंह का 143 गेंदों वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया, जबकि इस मामले में अब भी रवि शास्त्री टॉप पर हैं, जिन्होंने 1984-85 सीजन में 123 गेंदों पर डबल सेंचुरी लगाई थी।

महाराष्ट्र टीम में शामिल होने के बाद यह पृथ्वी का सिर्फ दूसरा मुकाबला था, और उन्होंने इसमें अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। इससे पहले उन्होंने 72 गेंदों में शतक लगाया था, जो रणजी इतिहास का छठा सबसे तेज शतक था। उन्होंने कुल 29 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 222 रन बनाकर अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।
ऐसा है मैच का हाल

चंडीगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने 3 विकेट पर 359 रन बनाकर पारी घोषित की और 464 रनों का विशाल टारगेट दिया। पृथ्वी के अलावा सिद्धेश वीर ने 62, ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 और अर्शीन कुलकर्णी ने 31 रन जोड़े। इससे पहले महाराष्ट्र ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे, जबकि चंडीगढ़ की टीम 209 पर सिमट गई थी।
बहरहाल Prithvi Shaw के प्रदर्शन की बात करें तो ये सिर्फ महाराष्ट्र के लिए नहीं, बल्कि टीम इंडिया के लिए भी अच्छे संकेत है। लंबे समय से बाहर रहने के बाद इस तरह की पारी बताती है कि पृथ्वी एक बार फिर नेशनल टीम के दरवाजे पर जोरदार दस्तक दे रहे हैं।

Join Channel