रनवे से फिसला और झाडियों में घुसा, फर्रुखाबाद में प्राइवेट जेट क्रैश, बाल-बाल बचे बीयर कंपनी के MD
Private Jet Crash Farrukhabad: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। एक प्राइवेट जेट टेकऑफ करते समय रनवे से फिसलकर पास की झाड़ियों में जा घुसा। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। विमान में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस हादसे के दौरान विमान में दो पायलट समेत कुल छह लोग सवार थे।
Private Jet Crash Farrukhabad: जेट में सवार थे बीयर कंपनी के एमडी
प्राइवेट जेट में एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अरोड़ा, एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी सुमित शर्मा और जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ) राकेश टीकू भी मौजूद थे। पायलटों की पहचान कैप्टन नसीब वामल और प्रतीक फर्नांडीज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी लोग भोपाल से फर्रुखाबाद आए थे।

उनका उद्देश्य खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही एक बीयर फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करना था। इसके लिए वे प्राइवेट जेट से मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर पहुंचे, लेकिन जब विमान ने दोबारा उड़ान भरने की कोशिश की तो वह नियंत्रण से बाहर हो गया और रनवे छोड़कर झाड़ियों में जा फंसा।
Farrukhabad Kannauj News: मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। मौके पर तुरंत एसडीएम, डीएसपी, फायर ब्रिगेड की टीम और थाना पुलिस पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य तत्परता से शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है और सभी लोग सुरक्षित हैं। फिलहाल, विमान हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टेक्निकल फॉल्ट या रनवे की स्थिति हादसे की वजह हो सकती है।
UP: Private Jet With Top SBI Official On Board Narrowly Escapes Crash At Mohammadabad Airstrip pic.twitter.com/FFShEk0TiU
— VIZHPUNEET (@vizhpuneet) October 9, 2025
Farrukhabad Jet Crash News: हादसे की जांच जारी
डीजीसीए को भी सूचना दे दी गई है और पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी की सुरक्षा और सुविधाओं की समीक्षा करने की बात कही है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने समय पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
ये भी पढ़ें- Ratan Tata Death Anniversary: सादगी भरा जीवन, 100 से अधिक ब्रांड संभाले, भारतीय उद्योग जगत को पहुंचाया बुलंदियों पर