पर्यटन के नक्शे पर जम्मू को अलग पहचान देने के प्रयास : प्रिया शेट्टी
NULL
जम्मू : जम्मू कश्मीर की पर्यटन मंत्री प्रिया शेट्टी ने आज कहा कि कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों की तरह जम्मू का भी अपना आकर्षण है और उनका विभाग पर्यटन के नक्शे पर इसे एक अलग पहचान दिलाने के लिए सभी प्रयास करेगा। मंत्री ने कहा यदि हम दुनिया को अपने आकर्षक स्थानों को दिखाने में विफल रहे तो यह नासमझी होगी। इसके निकटवर्ती स्थित राज्य (अपने स्थानों के बारे में) छोटी से छोटी जानकारियों को प्रदर्शित करते है और अपने पर्यटन उद्योग को नयी रूंचाइयों पर ले जाने में सफल हुए है।
मंत्री ने रियासी जिले में माता वैष्णों देवी मंदिर में 21 सितम्बर से शुरू होने वाले नवरात्र उत्सव के पूर्व एक कार्यक्रम में कल कहा कि जम्मू कश्मीर राज्य में छुट्टियों पर आने वाले पर्यटकों के लिए बहुत कुछ पेशकश किये जाने की जरूरत है। शेट्टी ने कहा जम्मू, कश्मीर और लद्दाख-राज्य के तीनों क्षेत्रों में पेश किये जाने के लिए विविध चीजें है। यदि हम इन्हे सही दिशा में पेश करने में सफल नहीं हो पाते है तो हमारा राज्य पर्यटन क्षेत्र में अन्य राज्यों से पीछे हो जायेगा। उन्होंने कहा हमारे यहां हर प्रकार की सुविधा है।
पर्यटन विभाग को पर्यटकों को संतुष्ट करने के लिए स्थानीय लोगों की मदद की जरूरत है। मंत्री ने प्रतिकूल स्थितियों के बावजूद पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा किये गये काम की भी सराहना की। इस वर्ष नवरात्र के संबंध में शेट्टी ने कहा कि इस उत्सव को बड़े स्तर पर सफल बनाने के लिए नये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है क्योंकि इस बार देशभर से काफी संख्या में तीर्थयात्रियों के वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने की उम्मीद है ।