Polka Dot आउटफिट में Met Gala 2025 के रेड कार्पेट पर छाई Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा ने पोलका डॉट आउटफिट से मेट गाला में मचाई धूम
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ मेट गाला 2025 में धमाकेदार एंट्री ली।
इस दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बीच रेड कार्पेट पर कुछ रोमांटिक मोमेंट्स भी देखने को मिले।
मेट गाला में एक्ट्रेस स्टाइलिश व्हाइट एंड ब्लैक पोलका डॉट को-ऑर्ड सेट में दिखीं, जिसे उन्होंने ओवरसाइज ब्लैक हैट के साथ कैरी किया।
प्रियंका ने अपने आउटफिट के साथ Bulgari जूलरी और ब्लैक ग्लव्स भी कैरी किए।
ग्रीन स्टोन और डायमंड स्टाइल नेकलेस उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है।
एक्ट्रेस का लुक काफी क्लासिकल था, जिसे Olivier Rousteing ने डिजाइन किया था।
प्रियंका के साथ निक जोनस मैचिंग आउटफिट में दिखे, जिसके साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर कैरी किया था।
रेड कार्पेट पर कपल हाथों में हाथ डाले नज़र आए और पैप्स को पोज़ भी दिया।
इसी बीच निक जोनस और प्रियंका की एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें निक लेडीलव प्रियंका को गाड़ी में बैठते वक्त उनकी ड्रेस को हेल्प करते दिख रहे हैं।
यूजर्स ने निक को केयरिंग हसबैंड बताया और लिखा प्रियंका बहुत लकी है।