Priyanka Chopra Nick Jonas: एक मैसेज से शुरू हुई थी प्रियंका-निक की लव स्टोरी, अब बन चुके हैं ग्लोबल कपल
प्रियंका और निक साल 2016 में पहली बार मिले थे, हालांकि, निक ने ही इस रिश्ते की शुरुआत की पहल की थी
उन्होंने एक्ट्रेस की को-स्टार को मैसेज करके बताया था कि प्रियंका बेहद खूबसूरत हैं
बाद में निक ने प्रियंका के सोशल मीडिया आईडी पर मैसेज करके मिलने के लिए अलग अंदाज में पूछा था
उन्होंने मैसेज में कहा था कि हमारे कुछ कॉमन दोस्त हैं जो कह रहे थे कि हमें मिलना चाहिए
प्रियंका ने निक के मैसेज का रिप्लाई किया और दोनों ने बाद में नंबर एक्सचेंज कर लिए फिर दोनों में बात शुरू हुई
साल 2017 में दोनों पहली बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर कपल के तौर पर सामने आए
अपने रिश्ते को पब्लिकली सामने लाने के अगले ही साल प्रियंका और निक ने सगाई कर ली
दरअसल, अपनी तीसरी डेट के लिए दोनों ग्रीस गए थे जहां निक ने उन्हें घुटने पर बैठकर प्रपोज किया था
Priyanka Chopra साल 2018 में दोनों ने उदयपुर में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी कर ली थी, जिसमें दोनों के करीबी लोग शामिल थे
दोनों के कपल के तौर पर बहुत पसंद किया जाता है