Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Priyanka Chopra के भाई ने लिए सात फेरे, लाल जोड़े में नजर आईं Neelam Upadhyaya

सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी की तस्वीरें वायरल

04:24 AM Feb 08, 2025 IST | Damini Singh

सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी की तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वैसे तो प्रियंका चोपड़ा अपने भाई के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं। जिसे फैंस भी काफी प्यार दे रहे हैं। वहीं अब एक्ट्रेस के भाई की शादी की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं।

Advertisement

ऐसा था Outfit

अगर बात करें सिद्धार्थ और नीलम के शादी के ऑउटफिट की तो अपनी शादी के लिए सिद्धार्थ चोपड़ा ने जहां ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी चुनी थी। तो वहीं इसके साथ उन्होंने सिर पर पगड़ी भी पहनी थी और इसके साथ उन्होंने एक शॉल कैरी किया था, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे। तो वहीं अगर बात करें दुल्हन यानी नीलम उपाध्याय की तो उन्होंने ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक कैरी किया था और उन्होंने मरून कलर का हैवी लहंगा पहना था जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और चौड़े बॉर्डर वाले दुपट्टे के साथ पेयर किया था। नीलम ने अपने ब्राइडल लुक को ड्रेस से मैचिंग जूलरी के साथ कंप्लीट किया था। इसके साथ ही उन्होंने हाथों में लाल चूड़ा और कलीरे पहनी थी और माथे पर मांग टीका पहन रखा था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

शादी के बंधन में बंधे दोनों

दरअसल, प्रियंका के भाई सिद्धार्थ लंबे वक्त से एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय को डेट कर रहे थे। जिनकी मुलाकात प्रियंका के ही एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी, जिसमें प्रियंका इन्वेस्टर थीं। वहीं अब 7 फरवरी को उन्होंने नीलम उपाध्याय संग सात फेरे ले लिए हैं और अब ये दोनों एक-दूजे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इनकी शादी में वैसे तो बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी पहुंचे थे, लेकिन इनके अलावा नीता अंबानी और श्लोका अंबानी की भी झलक देखने को मिली। बता दें कि इनकी शादी में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा, परीणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा, मनारा चोपड़ा भी मौजूद रहीं।

वेडिंग रिसेप्शन Look

अगर हम बात करें इनके वेडिंग रिसेप्शन लुक की तो इसके लिए नीलम ने ग्रीन कलर की बॉडी हैगिंग कटआउट ड्रेस पहनी थी, जिसको उन्होंने हाई हील्स के साथ पेयर किया था। इतना ही नहीं नीलम इस ऑउटफिट के साथ-साथ अपना मैरून कलर का चूड़ा और माथे पर सिंदूर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं। तो वहीं दूल्हे राजा सिद्धार्थ ब्लू सूट में डैशिंग लग रहे थे। इसके साथ उन्होंने पैरों में ब्राउन कलर का शूज पहना था।

Advertisement
Next Article