Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केरल बम ब्लास्ट पर राहुल गाँधी के साथ प्रियंका गाँधी ने की निंदा

09:56 PM Oct 29, 2023 IST | R.N. Mishra

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा ने केरल में हुए बम विस्फोट की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में नफरत और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। सरकार को गहन जांच कर दोषियों को सजा दिलानी चाहिए। बता दें, चर्च में हुए इस विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और 40 लोग घायल हुए हैं।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''केरल के एर्नाकुलम में प्रार्थना सभा के दौरान हुए बम विस्फोट अत्यंत दुखद एवं निंदनीय हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं, और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सभ्य समाज में नफरत और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।' सरकार को पूरी जांच करानी चाहिए और दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करना चाहिए।''

वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''केरल में एक प्रार्थना सभा के दौरान हुआ धमाका अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। सभ्य समाज में हिंसा और खून-खराबे की कोई जगह नहीं हो सकती। ऐसी कायराना हरकतों के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार से अपील है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।''
प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार से अपील है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
राहुल और प्रियंका के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने भी धमाका की निंदा की है। केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी केरल के एर्नाकुलम में हुए धमाकों की निंदा करती है। हम केरल और उसकी विविधता में एकता की परंपरा के खिलाफ रची जा रही साजिश का पर्दाफाश करने के लिए निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग करते हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि इन ताकतों द्वारा केरल के माहौल में जहर नहीं डाला जाएगा और न ही ऐसा किया जा सकता। कांग्रेस केरल के लोगों से अपील करती है कि वे एक साथ आएं और इन जहरीले तत्वों को हराएं।

Advertisement
Advertisement
Next Article