+

दिल्ली बजट में राज्य के लोगों को बड़ी सौगात, 'बनेंगे 3 डबल डेकर फ्लाईओवर'

आम आदमी पार्टी की तरफ से आज राजधानी दिल्ली का 9 बजट पेश किया गया, कल केन्द्र सरकार के द्वारा इसे मंजूरी मिली जिसके बाद आज दिल्ली के विधानसभा में आज यह बजट पेश हो पाया
दिल्ली बजट में राज्य के लोगों को बड़ी सौगात, 'बनेंगे 3 डबल डेकर फ्लाईओवर'
आम आदमी पार्टी की तरफ से आज राजधानी दिल्ली का 9 बजट पेश किया गया, कल केन्द्र सरकार के द्वारा इसे मंजूरी मिली जिसके बाद आज दिल्ली के विधानसभा में आज यह बजट पेश हो पाया। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने 2023-24 के लिए 78800 करोड़ का बजट पेश किया है। कैलाश गहलोत ने कहा कि साफ और सुंदर दिल्ली के लिए हमारा कौंप्रिहेंसिव प्लान है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय तर्ज पर हमने आठ किमी की 16 सड़कों को पायलट प्रोजेक्ट पर ठीक करने का काम शुरू किया था। यह काफी सफल रहा है। लोधी रोड राजघाट और मोतीबाग की इन सड़कों की तस्वीरें आपने देखी होगी। उन्होंने कहा कि हमने बजट की कई योजनाओं को जी 20 के अनुसार प्लान किया है।
3 डबल डेकर फ़्लाइओवर को मंजूरी 
दिल्ली में डबल डेकर फ्लाइओवर का कार्य हुआ शुरू, यह है फ्लाईओवर की खासियत
उन्होंने कहा कि हम 1400 किमी सड़कों का सौंदर्यीकरण, विभिन्न हिस्सों में 26 फ़्लाइओवर, 3 डबल डेकर फ़्लाइओवर, 1600 इलेक्ट्रिक बसें, 57 डीपों का इलेक्ट्रिफ़िकेशन, तीन विश्व स्तरीय बस डिपो, दो आधुनिक बाद टर्मिनल, नौ नए डिपो, 1400 नए बस शेल्टर, साफ़ यमुना के लिए छह प्वाइंट एक्शन प्लान और तीनों कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने का टारगेट है। इन्हें 2023-24 में पूरा कर लिया जाएगा।
ऊपर मेट्रो और उसके नीचे चलेंगी गाड़ियां 
Noida Metro Resumes Services, Know Timings Of Trains And Other Things | 39  दिनों बाद पटरी पर दौड़ी नोएडा मेट्रो, यहां पढ़ें- ट्रेन की टाइमिंग से लेकर  गाइडलाइंस तक हर जानकारी
कैलाश गहलोत ने कहा कि नए फ़्लाइओवर्स के लिए 722 करोड़ का प्रस्ताव रख गया है। तीन अनोखे डबल डेकर फ़्लाइओवर का निर्माण हो रहा है जहां ऊपर मेट्रो और उसके नीचे गाड़ियां चलेंगीं। इनके लिए 321 करोड़ प्रस्तावित किए गए हैं। सड़कों और पुलों से जुड़े स्कीम के लिए 3126 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है।
कैलाश गहलोत का बयान 
हमारा सपना दिल्ली में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने का है : कैलाश  गहलोत Our dream is to build world class infrastructure in Delhi, says  transport minister Kailash Gehlot - News ...
कैलाश गहलोत ने कहा कि 2023-24 के बाद एक सड़क या फुटपाथ ऐसा नहीं होगा जो टूटा हो। जो एजेंसी काम करेगी उसकी ही जवाबदेही होगी मेंटेनेंस की। पीडब्लूडी की सड़कों पर धूल जमा न हो इसके लिए आधुनिक मशीनों से लगातार धुलाई की जाएगी, इसके लिए 70 रॉड स्वीपिंग मशीनें, 210 वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें खरीदी जाएंगी।
250 इंटीग्रेटेड वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें तैनात 
उन्होंने कहा कि 250 इंटीग्रेटेड वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें भी तैनात की जाएंगीं। ये प्रोजेक्ट 10 साल का है और इस पर इस दौरान 19,466 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। आगामी वित्त वर्ष के लिए 2034 करोड़ का प्रस्ताव है। वहीं परिवहन, सड़क और पुल के लिए सरकार ने 9,031 करोड़ रुपए के बजट रखा है।
 
facebook twitter instagram