प्रियंका गांधी की अपील - सरकार ने हमें किया निराश, संकट के इस दौर में लोग एक दूसरे के साथ खड़े रहें
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सरकार पर कोरोना महामारी से निपटने को लेकर लोगों को निराश करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि संकट के इस दौर में लोगों को एक दूसरे साथ खड़े रहना चाहिए तथा पूरा सहयोग करना चाहिए।
08:39 PM Apr 27, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सरकार पर कोरोना महामारी से निपटने को लेकर लोगों को निराश करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि संकट के इस दौर में लोगों को एक दूसरे साथ खड़े रहना चाहिए तथा पूरा सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट में कहा, ‘‘यह पोस्ट लिखते हुए मेरा दिल भर जा रहा है। मैं जानती हूं कि कई लोगों ने पिछले कुछ हफ्तों में अपने प्रियजन को खोया है तथा कई लोग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’’प्रियंका ने कहा कि पूरे देश में लोग ऑक्सीजन, चिकित्सा सेवा और जीवनरक्षक दवाओं की एक-एक खुराक के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
साथ ही योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने फेसबुक पर एक और पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने कहा पूरी दुनिया में कोरोना से जंग चार स्तंभों पर टिकी है: जांच, उपचार, ट्रैकिंग व टीकाकरण। यूपी में जांचें बहुत कम हैं। ग्रामीण इलाकों में न के बराबर हैं। टीकाकरण की गति धीमी है। मैंने मुख्यमंत्री जी को पत्र के माध्यम से कुछ सकारात्मक सुझाव दिए हैं। आशा है वे इन पर अमल करेंगे।
Advertisement