For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यात्रियों की बढ़ी परेशानी, आज 6 ट्रेनें रद्द मथुरा-पलवल स्टेशन पर मरम्मत कार्य जारी

09:02 AM Nov 26, 2023 IST | Nidhi Kasana
यात्रियों की बढ़ी परेशानी  आज 6 ट्रेनें रद्द मथुरा पलवल स्टेशन पर मरम्मत कार्य जारी

6 trains cancelled today : आज भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है कि मथुरा-पलवल स्टेशन पर हो रहे मरम्मत कार्य के कारण कई ट्रेनें आज रद्द हो जाएंगी। यह मरम्मत कार्य 27 नवंबर से 21 मार्च 2024 तक चलेगा, जिससे कई यात्री प्रभावित हो सकते हैं।

  • मरम्मत कार्य के कारण आज 6 ट्रेनें रद्द
  • मथुरा-पलवल स्टेशन पर हो रहे मरम्मत कार्य
  • मरम्मत कार्य 27 नवंबर से 21 मार्च 2024 तक चलेगा
  • आज रद्द की गयी ट्रेनों की सूची

मरम्मत कार्य के बजाय से केरल और नई दिल्ली के बीच कुछ प्रमुख ट्रेनें, जैसे कि केरल एक्सप्रेस, की सेवाएं प्रभावित होंगी। कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं और कुछ को विभिन्न मार्गों से विलीन किया जा रहा है। इसके अलावा, कुछ ट्रेनें 40 मिनट से 1 घंटे के लिए देर से चलेंगी, जिसकी सूची भी जारी की गई है।6 trains cancelled today

आज रद्द की गयी ट्रेनों की सूची

थिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट (जनवरी 15, 22 और 29; फरवरी 5)
22655 एरणाकुलम निजामुद्दीन सुपरफास्ट (जनवरी 10, 17, 24 और 31)
22656 निजामुद्दीन - एरणाकुलम सुपरफास्ट (जनवरी 12, 19 और 26; फरवरी 2)
22659 कोचुवेली ऋषिकेश सुपरफास्ट (जनवरी 12, 19 और 26; फरवरी 2)
22660 ऋषिकेश - कोचुवेली सुपरफास्ट (जनवरी 15, 22 और 29; फरवरी 5)
12643 थिरुवनंतपुरम निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती (जनवरी 9, 16, 23 और 30)
12644 निजामुद्दीन - थिरुवनंतपुरम स्वर्ण जयंती (जनवरी 12, 19 और 26; फरवरी 2)
12645 एरणाकुलम निजामुद्दीन मिलेनियम सुपरफास्ट (जनवरी 6, 13, 20 और 27; फरवरी 3)
12646 निजामुद्दीन - एरणाकुलम मिलेनियम सुपरफास्ट (जनवरी 9, 16, 23 और 30; फरवरी 6)
22653 थिरुवनंतपुरम निजामुद्दीन सुपरफास्ट (जनवरी 13, 20 और 27; फरवरी 3)6 trains cancelled today

12283 एरणाकुलम निजामुद्दीन दुरोंतो एक्सप्रेस (जनवरी 16, 23 और 30; फरवरी 6)
12284 निजामुद्दीन - एरणाकुलम दुरोंतो (जनवरी 13, 20 और 27; फरवरी 7)
12483 कोचुवेली अमृतसर सुपरफास्ट (जनवरी 17, 24 और 31; फरवरी 7)
12484 अमृतसर कोचुवेली सुपरफास्ट (जनवरी 14, 21 और 28; फरवरी 4)
12625 थिरुवनंतपुरम न्यू दिल्ली केरल एक्सप्रेस (जनवरी 27 से फरवरी 3)
12626 न्यू दिल्ली - थिरुवनंतपुरम केरल एक्सप्रेस (जनवरी 29 से फरवरी 2)

केरल - दिल्ली मार्ग पर विलीन हुई ट्रेनों की सूची

22659 कोचुवेली ऋषिकेश सुपरफास्ट (दिसंबर 29)
22660 ऋषिकेश - कोचुवेली सुपरफास्ट (नवंबर 27; जनवरी 1)
12617 एरणाकुलम निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस (जनवरी 1, फरवरी 3)
12618 निजामुद्दीन - एरणाकुलम मंगला एक्सप्रेस (जनवरी 11, फरवरी 5)
12217 कोचुवेली चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (जनवरी 8, 13, 15, 20, 22, 27 और 29; फरवरी 3)
12218 चंडीगढ़ - कोचुवेली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (दिसंबर 23 27; जनवरी 3, 10, 12, 17, 19, 24, 26 और 31)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nidhi Kasana

View all posts

Advertisement
×