Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अक्षय की पृथ्वीराज के लिए बढ़ी मुश्किलें, फिल्म के साथ ये दो बड़ी साउथ की फिल्मे भी होंगी रिलीज़

पिछले कुछ सालो में दर्शको के दिनलो में जो छाप टॉलीवूड फिल्मो ने छोड़ी है उसके चलते बड़ी बड़ी हिंदी फिल्मो की नैय्या डूबी है। दर्शको में बॉलीवुड फिल्मो को देखने का चस्का नहीं रहा। और बची कूची कसर बॉलीवुड वाले टॉलीवूड की रीमेक करके पूरी कर देते है।

03:28 PM May 16, 2022 IST | Desk Team

पिछले कुछ सालो में दर्शको के दिनलो में जो छाप टॉलीवूड फिल्मो ने छोड़ी है उसके चलते बड़ी बड़ी हिंदी फिल्मो की नैय्या डूबी है। दर्शको में बॉलीवुड फिल्मो को देखने का चस्का नहीं रहा। और बची कूची कसर बॉलीवुड वाले टॉलीवूड की रीमेक करके पूरी कर देते है।

पिछले कुछ सालो में दर्शको के दिनलो में जो छाप टॉलीवूड फिल्मो ने छोड़ी है उसके चलते बड़ी बड़ी हिंदी फिल्मो की नैय्या डूबी है। दर्शको में बॉलीवुड फिल्मो को देखने का चस्का नहीं रहा।  और बची कूची कसर बॉलीवुड वाले टॉलीवूड की रीमेक करके पूरी कर देते है।
Advertisement
 बॉलीवुड के लिए अब दर्शको में उत्साह देखने को नहीं मिलता वही अगर साउथ इंडस्ट्री की बात करे तो लोग हिंदी डब की गयी फिल्मे भी शौक से देखते है। अब आने वाले टाइम में बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मे परदे पर नज़र आएँगी लेकिन चुनौती ये होगी की इन फिल्मो को दर्शक स्वीकार कर पाते है या नहीं। 
रविवार शाम को साउथ की मल्टीस्टार्रेर और मच अवेटेड फिल्म ‘विक्रम’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया। फिल्म में दिग्गज अभिनेता कमल हसन, साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और बेहतरीन एक्टर फहाद फासिल नज़र आने वाले है। ट्रेलर के आते ही हर तरफ इसकी चर्चा होनी शुरू हो गयी है। 
 फिल्म के ट्रैलर को दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में कई बड़े स्टार्स एक साथ नज़र आएंगे जिन्हे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रही है।  ये फिल्म अगले महीने के पहले शुक्रवार यानि 3 जून को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म के लिए दर्शक काफी excited  है। 
इसी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की मल्टीस्टार्रेर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ भी रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, मनुषी छिल्लर और सोनू सूद जैसे बड़े कलाकार नज़र आने वाले है।  दोनों ही फिल्मो को लेकर काफी टाइम से बाते चल रही है।
 हालाँकि कौन सी फिल्म बाज़ी मारेगी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। फिल्म ‘विक्रम’ को गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्में रिलीज कर चुकी पेन मरुधर एंटरटेनमेंट हिंदी में रिलीज़ करेगी।  हिंदी फिल्म वितरकों से भी बात हो चुकी है। 
न सिर्फ विक्रम बल्कि एक और साउथ फिल्म की पैन इंडिया रिलीज़ होने वाली है।  वह फिल्म है अदिवि शेष के लीड रोल वाली फिल्म ‘मेजर’ ये फिल्म भी 3 जून को रिलीज़ होगी।  इसके साथ ही पृथिवीराज के लिए ये मुक़ाबला काफी कड़ा होने वाला है। और ये कहना गलत नहीं होगा की अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है ।
 ट्रेलर के हिसाब से बात करे तो फिल्म विक्रम का पलड़ा भरी है। इसके ट्रेलर को रिलीज़ के कुछ ही घंटो बाद इसे 10 लाख लोगो ने देख लिया है।  अब ये देखना दिलचस्प होगा की बॉक्स ऑफिस की इस जंग में कौन सी फिल्म बाज़ी मारेगी। 
Advertisement
Next Article