टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

'TMKOC' छोड़ कर जा रहे कलाकारों को लेकर प्रोड्यूसर Asit Modi ने किया खुलासा, बोले- 'सबकी अपनी नीड है'

सोनी सब चैनल का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी पर अब तक का सबसे लंबा प्रसारित होने वाला शो है, लेकिन बीते कुछ समय से शो की स्टारकास्ट में से कुछ लोग या तो शो को छोड़ चुके है या तो रिप्लेस हो गए है। इसे लेकर अब प्रोड्यूसर ने खुलकर बात की है। उनका कहना है कि सबकी अपनी नीड है।

01:47 PM Sep 18, 2022 IST | Desk Team

सोनी सब चैनल का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी पर अब तक का सबसे लंबा प्रसारित होने वाला शो है, लेकिन बीते कुछ समय से शो की स्टारकास्ट में से कुछ लोग या तो शो को छोड़ चुके है या तो रिप्लेस हो गए है। इसे लेकर अब प्रोड्यूसर ने खुलकर बात की है। उनका कहना है कि सबकी अपनी नीड है।

सोनी सब चैनल का
पॉपुलर कॉमेडी शो
तारक मेहता का
उल्टा चश्मा
टीवी पर अब तक का सबसे
लंबा प्रसारित होने वाला शो है। सालों से ये शो लोगों को हंसी और खुशी का डोज देता
आ रहा है,लेकिन बीते कुछ समय से शो की स्टारकास्ट में से कुछ लोग या तो शो को छोड़ चुके
है या तो रिप्लेस हो गए है। शो से एक के बाद एक गायब होती स्टारकास्ट से शो के
मेकर्स की मुश्किलें काफी बढ़ गई है कयोंकि शो को लेकर लोगों का क्रेज भी अब कम हो
गया है। इसे लेकर अब शो के डायरेक्टर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी
है।  

Advertisement

शो से जब ‘दयाबेन’ की एक्जिट हुई, तभी से लोगों का शो के लिए क्रेज कम हो गया। इसके बाद रोशनसिंह सोढ़ी, अंजलि मेहता के कैरेक्टर भी रिप्लेस हो गए है। साथ ही ‘बबिता जी’ का किरदार भी लंबे समय से शो में देखने को नहीं मिल रहा है, जिससे माना जा रहा है कि मुनमुन दत्ता ने भी शो
को छोड़ दिया है। हाल ही में ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी
शो से एक्जिट ले ली। शो में शैलेश को एक्टर सचिन श्रॉफ ने रिपेल्स किया है

शो से एक के बाद स्टारकास्ट गायब होती जा रही है। बीते कई सालों से जो चेहरे हमें शो में लगातार देखने को मिल रहे
है, वो किसी न किसी कारण से अब शो का हिस्सा नहीं है। इसे लेकर अब 
प्रोड्यूसर ने
खुलकर बात की है। असित मोदी ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा,
13-14 सालों से हम लोग तारक मेहता का उलटा चश्मा से लोगों
को एंटरटेन कर रहे हैं। दिन रात हम इसके बारे में सोचते हैं। नई स्टोरी लिखते हैं नए
आइडियाज के साथ आगे बढ़ते हैं।
असित मोदी ने कहा कि उनके लिए पूरी टीम एक परिवार की तरह है और
जब कोई छोड़कर जाता है तो दुख होता है।   

असित मोदी ने ये
भी कहा कि इन सालों में हमें एक दूसरे की आदत हो गई है। असित मोदी आगे कहते है
, ‘यह कोई डेली सोप नहीं है। मैं नहीं चाहता कोई
शो छोड़कर जाए लेकिन हर किसी की अपनी नीड होती है। मैं कई बार उनकी जरूरतों को
पूरा नहीं कर पाता हूं। लाइफ में बदलाव जरूरी है। हमें इस बात को पॉजिटिवली लेना
चाहिए और उन लोगों को शो से अलविदा कहना चाहिए।
  

‘तारक मेहता का
उलटा चश्मा’ शो के लाखों करोड़ो दिवाने है। यह शो अब अपने 15वें साल में एंट्री
करने जा रहा है, लेकिन जिस तरह से शो से एक के बाद एक लोग इसे छोड़ रहे है, उसे
देखते हुए अब कई लोगों का कहना है कि तो पुरानी कास्ट को वापस लेकर आओ या तो इस
शो को अब बंद कर दो। फिलहाल तो शो में नए ‘तारक मेहता’ की एंट्री हो गई है। अब आगे
इस शो में क्या होता है, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।
 

Advertisement
Next Article