लाइगर के फ्लॉप होने से प्रोड्यूसर को हुआ करोड़ों का नुकसान, एक्टर विजय देवरकोंडा करेंगे भरपाई
साउथ के मशहूर एक्टर और बॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाले विजय देवरकोंडा एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं।फिल्म लाइगर के फ्लॉप होने के बाद प्रोडूसर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं। अब लेकिन इस नुकसान का भरपाई करने के लिए साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा खुद आगे आए हैं।
12:03 PM Sep 04, 2022 IST | Desk Team
साउथ के मशहूर एक्टर और बॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाले विजय देवरकोंडा एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडेय स्टारर फिल्म लाइगर हाल ही में परदे पर रिलीज़ हुई थी। जिसे दर्शकों का थोड़ा भी प्यार नहीं मिलने की वजह से फिल्म को आंधे मुँह गिरना पड़ गया। वही फिल्म के फ्लॉप होने के बाद प्रोडूसर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं। अब लेकिन इस नुकसान का भरपाई करने के लिए साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा खुद आगे आए हैं। साथ ही एक्टर ने एक बड़ा ऐलान भी कर दिया हैं।
Advertisement
दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी है। हालांकि, लाइगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में पूरी तरह नाकाम रही। वही मिल रहे ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के लीड अभिनेता विजय देवरकोंडा ने उन फिल्म निर्माताओं को 6 करोड़ रुपये से अधिक रूपये देने का फैसला किया है, जिन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। साथ ही उड़ती-उड़ती खबरे ये भी आ रही है कि विजय ने चार्मी कौर और दूसरे को-प्रोड्यूसर के नुकसान की भरपाई का फैसला किया है।
इससे पहले भी खबर आई थी कि फिल्म के निर्माता पुरी जगन्नाध ने उन वितरकों को मुआवजा देने का फैसला किया है जिन्हें लाइगर के फ्लॉप होने पर भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वही ‘अर्जुन रेड्डी’ स्टार ने तो बायकॉट करने वालों को सीधा चैलेंज दिया था कि अगर मेरी फिल्म नहीं पसंद तो मत देखने आओ। यहीं बातें विजय के लिए मुसीबत का सबब बन रही हैं।
वही इससे पहले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी ये कदम उठा चुके हैं। दरअसल चार साल बाद अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ को परदे पर लाने के बाद भी आमिर की फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिला और फिल्म को बुरी तरह से फ्लॉप का शिकार होना पड़ा।
वही फिल्म की नुसकान की भरपाई करते हुए खबर सामने आई थी आमिर ने प्रोडूसर का नुक्सान ना हो इसको देखते हुए आमिर ने अपनी पूरी फीस छोड़ दी थी। ताकि प्रोडूसर को और नुक्सान नहीं झेलनी पड़े। वही अब आमिर के बाद विजय देवरकोंडा ने भी ये कदम उठा ही लिया।
Advertisement