For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Profitable Stock: इस कंपनी के स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को किया इस तरह से मालामाल, एक लाख को बनाया 50 लाख

अगर शुरुआत में ही किसी इन्वेस्टर ने ‘ईकेआई एनर्जी सर्विसेज’ में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वो निवेश आज बढ़कर 1 लाख का निवेश 49.23 लाख रुपये हो गया होता।

12:44 PM Aug 16, 2022 IST | Desk Team

अगर शुरुआत में ही किसी इन्वेस्टर ने ‘ईकेआई एनर्जी सर्विसेज’ में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वो निवेश आज बढ़कर 1 लाख का निवेश 49.23 लाख रुपये हो गया होता।

profitable stock  इस कंपनी के स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को किया इस तरह से मालामाल  एक लाख को बनाया 50 लाख
भारतीय शेयर बाजार के बारे में जितने भी जानकारों से अगर आप पूछेंगे की इसमें पैसा कैसे कमाया जाए तो ज्यादातर जानकारों के मुँह से सिर्फ इतनी बात निकलेगी की अगर पैसा कमाना है तो लम्बे समय के लिए मार्किट में पैसा छोड़ दो…. जी हाँ, बहुत बार ये फार्मूला काम आया है, ऐसा ही एक कंपनी का स्टॉक है। जिसका नाम है ‘ईकेआई एनर्जी सर्विसेज’ (EKI Energy Services)
Advertisement
निवेशकों को पिछले डेढ़ साल में बम्पर फायदा
‘ईकेआई एनर्जी सर्विसेज’ नाम की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले डेढ़ साल में बम्पर फायदा पहुंचाया है। दरअसल, साल 2021 में इस कंपनी ने अपना आईपीओ (IPO) भारतीय शेयर बाजार में लॉन्च किया था,उस समय इस कंपनी के एक स्टॉक की कीमत 102 रुपये आंकी गई थी। लेकिन जब ये स्टॉक मार्किट में लिस्ट हुआ तो ये 140 रुपये के प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ था। महज कुछ महीनों में ही इस कंपनी के शेयर ने इसके इन्वेस्टर्स को मालामाल बना दिया था, जनवरी 2022 में इस शेयर का भाव बढ़कर 3149 रुपये प्रति स्टॉक हो गया था।
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के समय इस शेयर का भाव जबर्दस्त तेजी लेते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1,724.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि जुलाई में ही ‘ईकेआई एनर्जी सर्विसेज’ ने 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए यानी अगर आपके पास इस कंपनी का एक स्टॉक था तो उसके तीन हो गए थे।
Advertisement
1 लाख का निवेश बढ़कर 49.23 लाख रुपये हुआ 
अब अगर हिसाब-किताब और कमाई की बात करें तो अप्रैल 2021 ये भारतीय शेयर बाजार पर इस कपांत का स्टॉक 140 रुपये पर लिस्ट हुआ था और कंपनी द्वारा बाद में बोनस शेयर भी दिए गए थे। अब अगर शुरुआत में ही किसी इन्वेस्टर ने ‘ईकेआई एनर्जी सर्विसेज’ में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वो निवेश आज बढ़कर 1 लाख का निवेश 49.23 लाख रुपये हो गया होता।
डिस्क्लेमर: ये खबर केवल जानकारी के लिए बनाई गई है। भारतीय शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×