फंसे हुए भारतीय विद्यार्थियों की ‘शीघ्र वापसी’ की दिशा में हुई है प्रगति : चीन
चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी कोविड वीजा पाबंदियों की वजह से अपने देश में फंसे हजारों भारतीय विद्यार्थियों की वापसी को सुगम बनाने की दिशा में ‘प्रगति’ हुई है और पहले बैच की ‘शीघ्र वापसी’ की कोशिश की जा रही है।
11:12 PM Jul 21, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी कोविड वीजा पाबंदियों की वजह से अपने देश में फंसे हजारों भारतीय विद्यार्थियों की वापसी को सुगम बनाने की दिशा में ‘प्रगति’ हुई है और पहले बैच की ‘शीघ्र वापसी’ की कोशिश की जा रही है।
Advertisement
प्रधानमंत्री ली क्विंग ने मंगलवार को वैश्विक व्यापारिक नेताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पाबंदियों में व्यवस्थित तरीके से ढील देने का वादा किया जिसमें फंसे हुए विदेशी विद्यार्थियों के लिए चीनी महाविद्यालयों से फिर जुड़ने के लिए वापसी को सुगम बनाना भी शामिल है।
Advertisement
ली ने कहा कि यदि अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी अपना अध्ययन जारी रखने के लिए चीन लौटना चाहते हैं तो वे सभी लौट सकते हैं तथा सीमापार व्यापार-वाणिज्य गतिविधियों एवं श्रमिकों की यात्रा की प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से शीघ्र पूरी की जाएगी।
Advertisement
जब बृहस्पतिवार को यहां विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से पूछा गया कि चीन, ली के आश्वासन की पृष्ठभूमि में कब 23000 से अधिक भारतीय विद्यार्थियों को अपने महाविद्यालयों से जुड़ने देने के लिए वापसी की अनुमति देगा , तब उन्होंने कहा, ‘‘ हम विदेशी विद्यार्थियों की चीन में वापसी के संबंध में तेजी से काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ विदेशी विद्यार्थी अपना अध्ययन जारी रखने के लिए चीन लौट भी चुके हैं। जहां तक भारतीय विद्यार्थियों की वापसी की बात है, तो हमने पहले भी कहा है कि चीन और भारत में संबंधित विभाग एक दूसरे के संपर्क में हैं और इसपर प्रगति हुई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय विद्यार्थियों के पहले बैच की शीघ्र वापसी के लिए दोनों देशों में जिम्मेदार विभाग एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे और काम करेंगे।’’
चीन फिलहाल उन सैकड़ों छात्रों की सूची पर काम कर रहा है जो अध्ययन जारी रखने के लिए चीन लौटना चाहते हैं।

Join Channel