आईपीएल से बढ़ी देश की प्रतिष्ठा
NULL
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर विभिन्न स्तरों पर भले ही आशंकाएं उठती रही हों लेकिन आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इसे ‘भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने’ और ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बीसीसीआई का दबदबा बनाने’ वाली लीग करार दिया। आईपीएल पिछले दस वर्षों से चल रहा है और इस दौरान विवादों से भी उसका नाता रहा। बंबई उच्च न्यायालय ने हाल में कहा था कि आईपीएल ने लोगों को ‘सट्टेबाजी और फिक्सिंग’ जैसे शब्दों से परिचित कराया है और अब समय आ गया है जब देखना होगा कि क्या यह टूर्नामेंट क्रिकेट खेल के हित में है।
शुक्ला ने विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘मैं अदालत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करना उचित नहीं समझता हूं। हम यही कह सकते हैं कि आईपीएल की वजह से सैकड़ों क्रिकेटरों को मौका मिला। विशेषकर जूनियर क्रिकेटरों को इसका बहुत बड़ा फायदा मिला है और सरकार को भी कर का भुगतान होता है।’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल की वजह से ही देश विदेश में हमारी (बीसीसीआई) धाक जमी।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।