For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP सरकार लाई घर खरीदने का सुनहरा मौका, जेवर एयरपोर्ट के पास 30 से 40 लाख रुपये में खरीदें फ्लैट

10:22 AM Feb 20, 2024 IST | Aastha Paswan
up सरकार लाई घर खरीदने का सुनहरा मौका  जेवर एयरपोर्ट के पास 30 से 40 लाख रुपये में खरीदें फ्लैट

Property in Greater Noida: अब आपका भी जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना पूरा होने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सटे Sector 22D में 6 ग्रुप हाउसिंग परियोजनाएं शुरू करने जा रही है। हालांकि इसका एलान पहले ही किया जा चुका है। सेक्टर-5, सेक्टर-6, सेक्टर-7 और सेक्टर-8 में भी कई हाउसिंग सोसाइटी बनाई जाएगी।

Highlights

  • नोएडा में खरीदें घर
  • सरकार लाई नई स्कीम
  • 30 लाख में खरीद सकते हैं फ्लाट

30 से 40 लाख रुपये में लें फ्लैट

Property in Greater Noida : आम आदमी को भी अब जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास आशियाना बनाने का सपना पूरा होने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सटे सेक्टर 22डी में 6 ग्रुप हाउसिंग परियोजनाएं शुरू करने जा रही है। यमुना प्राधिकरण की मानें तो 5 हजार वर्ग मीटर से लेकर 40 हजार वर्ग मीटर तक की प्लॉट है। प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग बनाने के लिए आवेदन मांगे हैं। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में यहां पर कई ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी शुरू हो जाएंगी, जिससे आम आदमी 30 से 40 लाख रुपये तक एक MIG यानी दो बेडरूम का फ्लैट मिल सकता है।

योगी सरकार ने निकाली स्कीम

योगी सरकार अगले कुछ वर्षों में जेवर एयरपोर्ट से सटे इलाकों पर 45 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसमें डाटा सेंटर, टॉय फैक्टरी और फूड प्रोसेसिंग यूनिट समेत कई परियोजनाएं शुरू होगी। इस वजह से यहां रहने वाले लोगों की संख्या अब बढ़ने लगी है। एयरपोर्ट के पास घर खरीदने के इच्छा रखने वाले लोग लगातार यहां पर जमीन और फ्लैट की तलाश कर रहे हैं। क्योंकि, यहां रहने वाले लोगों के मेडिकल सुविधा के साथ-साथ फॉर्मूला-वन ट्रैक, इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सहित कई सुविधाएं मिल सकेंगी।

फ्लैट खरीदने का शानदार मौका

जेवर एयरपोर्ट के पास कमर्शियल दुकानें और शॉपिंग मॉल भी यमुना प्राधिकरण बनाई जा रही है। सेक्टर 22डी में प्राधिकरण 11 कमर्शियल दुकान भी बनाएगा। यहां बनने वाली कमर्शियल दुकान ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर की होंगी। दुकानों का आकार 30.44 वर्ग मीटर से लेकर 3.22 वर्ग मीटर तक होगा। पहली मंजिल पर सिर्फ एक दुकान बनेगा और पहली मंजिल पर 7 दुकानें बनेंगी।

शुरू हो चुके हैं आवेदन

इसके अलावा यमुना प्राधिकरण सेक्टर 28 में होटलों के लिए जमीन आवंटित करने जा रही है। प्राधिकरण ने एच-2 में 5 हजार वर्गमीटर प्लॉट, H-3 में 10 हजार वर्ग मीटर प्लॉट और सेक्टर 11 में 3400 वर्गमीटर का प्लॉट लेने की स्कीम निकाली है। आपको बता दें 14 फरवरी से आवेदन भरना शुरू हो चुका है। फॉर्म भरने का अंतिम दिन 24 फरवरी है और 11 मार्च को ई-नीलामी होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×