बिहार के कार्यपालक अभियंता के घर मिली करोड़ों की संपत्ति, निजी आवास पर छापा
संजय कुमार राय, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग, बिहार सरकार धन कुबेर निकले। इस इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग को भारी संपत्ति का खजाना मिला है।
09:26 AM Aug 28, 2022 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
संजय कुमार राय, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग, बिहार सरकार धन कुबेर निकले। इस इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग को भारी संपत्ति का खजाना मिला है।
Advertisement
कार्यपालक के आवास पर मिली संपत्ति
पटना में इंजीनियर बसंत विहार कॉलोनी के आवास पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ 33 लाख 77 हजार नकद, 16 लाख 17 हजार के आभूषण, एचडीएफसी बैंक के लॉकर और लॉकर के कागजात मिले हैं।
निगरानी जांच ब्यूरो की कार्रवाई जारी
Advertisement
वहीं, संजय कुमार राय के किशनगंज स्थित आवास से कुल 4 करोड़ 30 लाख 38 हजार, पटना में उनके कार्यालय लेखाकार खुर्रम सुल्तान के आवास और किशनगंज से 96 लाख रुपये की वसूली की गई है। इस तरह छापेमारी में अब तक 5 करोड़ 32 लाख 38000 रुपये बरामद किए जा चुके हैं। निगरानी जांच ब्यूरो की कार्रवाई फिलहाल जारी है। जानकारी के अनुसार भारी मात्रा में नकदी की वसूली के लिए नोट गिनने की मशीन लगाई गई है। पटना के डीएसपी विजिलेंस सुजीत सागर के मुताबिक संजय कुमार राय की संलिप्तता को लेकर बिहार में कई छापेमारी चल रही है। अलग-अलग जगहों पर कई छापेमारी की गई और 4 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किया गया।
Advertisement