Propose Day Shayari: इन शानदार शायरियों से करें अपने पार्टनर को इम्प्रेस
प्रपोज डे पर इन शायरियों से करें अपने प्यार का इजहार
06:58 AM Feb 07, 2025 IST | Prachi Kumawat
“चाहत की महफ़िल में तेरा नाम लिख दिया,
आज तुझे अपने दिल का हाल लिख दिया।”
“तेरी हर अदा पे दिल हार बैठा हूँ,
अब तुझसे कुछ कहने की हिम्मत जुटा रहा हूँ।”
“तुझसे मोहब्बत है बेहिसाब,
अब कबूल कर लो मेरा ख्वाब।”
“मेरी हर साँस में तेरा ही नाम होगा,
अब तुझसे इजहार-ए-इश्क आम होगा।”
“इश्क के समंदर में डूबने चला हूँ,
तुझे अपना बनाने चला हूँ।”
“आज प्रपोज डे पर तेरा हाथ माँगने आया हूँ,
अपनी हर खुशी तुझ पर लुटाने आया हूँ।”
“तुमसे प्यार बेपनाह है,
आज बोल दो हाँ, अब और इंतजार नहीं होता।”
“तेरा साथ मेरा हर सपना पूरा करता है,
हर दिन को खूबसूरत बनाता है।”
“तेरा नाम लूँ तो दिल धड़क जाता है,
तेरा चेहरा देखूं तो वक्त ठहर जाता है।”
Chocolate Day Looks: ग्लैमरस ब्राउन ड्रेस पहनकर बनाएं अपने पार्टनर को दीवाना
Advertisement
Advertisement