टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

घर की इस दिशा में पैसे और तिजोरी रखने से आती है बरकत और समृद्धि

वास्तु शास्‍त्र में कुछ खास नियम घर में रूपए-पैसे रखने के स्‍थान को लेकर बताए गए हैं। वास्तु के इन नियमों के मुताबिक घर में सुख, समृद्धि के साथ बरकत पैसों की अलमारी को उचित स्‍थान

02:15 PM Mar 17, 2020 IST | Desk Team

वास्तु शास्‍त्र में कुछ खास नियम घर में रूपए-पैसे रखने के स्‍थान को लेकर बताए गए हैं। वास्तु के इन नियमों के मुताबिक घर में सुख, समृद्धि के साथ बरकत पैसों की अलमारी को उचित स्‍थान

वास्तु शास्‍त्र में कुछ खास नियम घर में रूपए-पैसे रखने के स्‍थान को लेकर बताए गए हैं। वास्तु के इन नियमों के मुताबिक घर में सुख, समृद्धि के साथ बरकत पैसों की अलमारी को उचित स्‍थान पर रखने से आती है साथ ही माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं। घर में कभी भी पैसों की कमी वास्तु के इन नियमों को अपनाने से नहीं आती है साथ ही कारोबार में आपको लाभ होता रहता है। चलिए आपको इन नियमों के बारे में बताते हैं-
पैसों की अलमारी इस दिशा में रखें
घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही हमेशा अलमारी को रखें। उत्तर-पूर्व कोने में कभी भी पैसों की अलमारी को ना रखें। वास्तु के अनुसारा, अलमारी को इस दिशा में रखने से अशुभता आती है। कभी भी पैसों की कमी इस दिशा में रखने वाली अलमारियाें में नहीं होती हैं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी हमेशा भक्तों से प्रसन्न होगी। 
न खुलें इस दिशा में दरवाजे

हमेशा अलमारी उस दिशा में रखें जिसके दरवाजे दक्षिण दिशा की ओर कभी भी न खुलें। दक्षिण दिशा में जिन अलमारियों के दरवाजे खुलते हैं उनके घर में माता लक्ष्मी वास नहीं करतीं। अक्सर पैसों के मामले में यह अलमारियां खाली ही रहती हैं। 
न रखें जमीन पर

ध्यान रखें अलमारी को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। अलमारी के नीचे एक लकड़ी का स्टैंड या कुछ और रखें। दरअसल माता लक्ष्मी का स्वरूप पैसों की अलमारी को माना गया है। इसलिए सही नहीं होता सीधे जमीन पर अलमारी को रखना। अलमारी के नीचे कपड़ा बिछा आप इस दोष को दूर करने के लिए कर सकते हैं। इतना ही नहीं अलमारी के नीचे आप लकड़ी का टुकड़ा भी रख सकते हैं। 
न रखें तिजोरी को कभी खाली

जो छोटी सी तिजोरी अलमारी के अंदर होती है उसे खाली कभी नहीं रखें। कुछ पैसे और गहने हमेशा तिजोरी के अंदर जरूर रखें। ऐसा करने से आपके घर का रास्ता कभी भी माता लक्ष्मी नहीं भूलती हैं साथ ही सुख समृद्धि का आशीर्वाद आप पर बना रहता है। 
गोमतीचक्र और चांदी के सिक्के

चांदी के सिक्के के विषम संख्या में रखें और गोमतीचक्र को लाल कपड़े में पैसों की अलमारी में हमेशा रखें। इन सिक्कों और गोमती चक्र की पूजा हर साल आप दीपावली के शुभ अवसर पर करें। आर्थिक संपन्नता आपके घर में ऐसा करने से बनी रहेगी और हमेशा तरक्की होगी। 
Advertisement
Advertisement
Next Article