Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नगर निगम के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

NULL

12:54 PM Aug 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम: नगर निगम द्वारा सैक्टरों में जबरदस्ती से लगाई जाने वाली रेहड़ियों के विरोध में सैक्टर 14 मार्केट के अलावा सैक्टर 4, 5, 7, 15, 23, 31, 46 व 56 सहित अधिकांश सैक्टरों की मार्किटों में भी पूर्ण रूप से मंगलवार को सभी दुकानें बन्द रहीं और इन सैक्टरों में नगर निगम के अडिय़ल रवैये के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन किए गए। सैक्टर 14 आरडब्लूए के प्रधान दिनेश अग्रवाल, महासचिव एस एस यादव, पूर्व पार्षद अनूपसिंह ने बताया कि नगर निगम का ये तानाशाही फरमान सैक्टर के लोगों को और मार्केट के दुकानदारों को कतई पसंद नहीं आया है। तमाम आरडब्ल्यूए के लोगों ने बताया कि वे इस मामले को लेकर आयुक्त नगर निगम व उपायुक्त विनय प्रताप सिंह तथा डिविजनल कमिशनर सहित कई प्रशासनिक अफसरों से मिलकर इन रेहड़ियों को नहीं लगाने की गुहार कर चुके हैं। इन अफसरों ने आश्वासन भी दिया था कि हाईकोर्ट के आदेश आने तक ये रेहड़ियों नहीं लगाई जाएंगी, इसके बावजूद भी नगर निगम के अफसर इन रेहड़ियों को विभिन्न सैक्टरों में लगाने पर तुले हुए हैं। जबकि सैक्टरों के नागरिक इन रेहड़ियों के लगाने पर पिछले दो महीने से विरोध करते आ रहे हैं।

अशोक जैन, उमेश मुदगिल, सतेन्द्र खटाना व संजय गाबा आदि नागरिकों का कहना है कि सैक्टर व मार्केट में इन रेहडिय़ों के लगने से जहां सड़कों व आम रास्तों पर अतिक्रमण हो जाता है वहां यातायात जाम के कारण जीना मुहाल हो जाता है तथा गन्दगी फैलने से वातावरण भी प्रदूषित होता है जिससे वर्षा के मौसम में यही प्रदूषित वातावरण कई प्रकार की बीमारियों से लोगों को जकड़ लेता है। सैक्टरों में चल रही दुकानों की ये हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगी सभी सैक्टरों की आरडब्ल्यूए व मार्केट के प्रधानों ने चेतावनी दी कि यदि सैक्टर मार्केटों से रेहड़ियों हटाने वाली समस्याओं का प्रशासन ने यथाशीघ्र कोई समाधान नहीं किया तो दर्जनों सेक्टरों के आरडब्लूए तथा मार्केट के पदाधिकारी आम लोगों के साथ सड़कों पर आकर जाम लगाने में भी देर नहीं करेंगे और अनिश्चतकालीन धरने पर बैठने की भी योजना बनाई जा रही है। गुरुग्राम में रेहड़ियों के विरोध में इस प्रकार के बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए नगर निगम एवंम् प्रशासनिक अधिकारियों को उनकी मांग पर ठोस कदम उठाने चाहिए।

– पी.सी.आर्य

Advertisement
Advertisement
Next Article