Patna में Waqf Bill के खिलाफ प्रदर्शन, गर्दनीबाग में जुटे AIMPLB और मुस्लिम संगठन
Waqf Bill के विरोध में Patna के गर्दनीबाग में प्रदर्शन
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य मुस्लिम संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। तेजस्वी यादव ने भी इसमें हिस्सा लिया और बिल को मुसलमानों के अधिकारों का हनन बताया। मुस्लिम नेताओं ने एनडीए के सहयोगी दलों से समर्थन वापस लेने की अपील की है।
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड और देशभर के बड़े मुस्लिम संगठन आज पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में कई मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी यहां पहुंचे थे। आज बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से इस बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की है।
‘आखिरी दम तक बिल का विरोध करेंगे’
प्रदर्शन में लालू यादव और तेजस्वी यादव भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि आखिरी दम तक इस बिल का विरोध करते रहेंगे, क्योकि ये बिल असंवैधानिक है। यह मुसलमानों का हनन करने वाला है। प्रदर्शन में मौजूद एक मुस्लिम आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ये चाहती है कि वक्फ के जितने भी जायदाद हैं उनको किसी न किसी तरीके से अपने कब्जे में लिया जाए।
एनडीए के सहयोगियों से नाराजगी
इससे पहले मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में भी मुस्लिम संगठनों के नेताओं ने भाजपा समेत एनडीए के सहयोगी दलों से नाराजगी जताई थी। नेताओं ने कहा कि यह बिल पारदर्शिता लाने के लिए नहीं बल्कि संपत्तियों पर सरकारी और गैर-सरकारी कब्जों को वैध बनाने, नई कानूनी उलझनों को जन्म देने और विशेष रूप से मस्जिदों, ईदगाहों, दरगाहों को ध्वस्त करने का रास्ता खोलता है।
सत्तारूढ़ दलों से अपील
मुस्लिम नेताओं ने एक बार फिर भाजपा के सहयोगी दलों जेडीयू, एलजेपी, टीडीपी और आरएलडी से इस विधेयक पर पुनर्विचार करने और अपना समर्थन वापस लेने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर इन अपीलों के बावजूद ये दल कानून बनाने में मदद करते हैं तो मुस्लिम समुदाय इस अन्याय को कभी नहीं भूलेगा। इस मौके पर मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दिदी, मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी, मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही आदि मौजूद थे।
Bihar: औरंगाबाद में आठ नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद