अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में व्हाइट हाउस के नजदीक जमा हुए प्रदर्शनकारी
अमेरिका में राष्ट्रपति के अधिकारिक निवास व्हाइट हाउस से महज कुछ दूरी पर स्थित ब्लैक लाइव मैटर प्लाजा पर एक हजार से अधिक प्रदर्शनकारी मंगलवार रात को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करने के लिए एकत्र हुए।
02:39 PM Nov 04, 2020 IST | Desk Team
अमेरिका में राष्ट्रपति के अधिकारिक निवास व्हाइट हाउस से महज कुछ दूरी पर स्थित ब्लैक लाइव मैटर प्लाजा पर एक हजार से अधिक प्रदर्शनकारी मंगलवार रात को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करने के लिए एकत्र हुए। वहीं सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन की सड़कों पर मार्च निकाला और कई बार यातायात को बाधित किया एवं पटाखे जलाए।
Advertisement
न्यूयॉर्क शहर से लेकर सिएटल तक कई छिट-पुट प्रदर्शन हुए, लेकिन मतदान समाप्त होने के कुछ घंटों बाद पूरे अमेरिका में कुल मिलाकर गंभीर हिंसा या अशांति के संकेत नहीं मिले। वाशिंगटन में प्रदर्शन कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। लोग नारे लगा रहे थे, ‘‘यह किसकी सड़क है? हमारी है!’’ और ‘‘हमें अगर न्याय नहीं मिला तो उन्हें शांति नहीं मिलेगी।’’ समूह में शामिल किशोर सड़क पर नाच रहे थे और वहां से गुजरने वाले मुस्कुरा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने विशाल बैनर लिए थे जिनमें से एक पर लिखा था, ‘‘ट्रंप हमेशा झूठ बोलते हैं।’’
एक स्थान पर मार्च करने वाले प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़ी पुलिस की गाड़ी के टायर पंचर कर दिए। पूरे अमेरिका में चुनाव से पहले सैकड़ों कारोबार हिंसा की आशंका से बंद रहे। वाशिंगटन की मेयर मुरियल बॉउसर ने दिन में कहा, ‘‘कुछ लोग अफरा-तफरी और समस्या उत्पन्न करना चाहते हैं।’’ बॉउसर ने कहा कि कभी उन्होंने दिन में इतने सारे कारोबारों बंद नहीं देखा। उन्होंने कहा, ‘‘यह मुझे दुखी करता है।’’
तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 114, एक हजार से ज्यादा लोग घायल
Advertisement