हिंदू संगठन ने जलाए आमिर खान के पोस्टर, लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर रिलीज को लेकर दे डाली धमकी
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। आमिर के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है, उनके पोस्टर जलाए जा रहे हैं। 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने को तैयार लाल सिंह चड्ढा को लेकर यूपी में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन अपनी आगामी फिल्म
लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के गानों को फैंस काफी
पसंद कर रहे है वहीं मूवी के ट्रेलर के लिए एक्टर ने खास प्लॉनिंग की है। आमिर इस
बार अपनी फिल्म का ट्रेलर आईपीएल के फिनाले मैच के दौरान आउट करने वाले है जिसके
लिए उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। मगर जहां कुछ लोग फिल्म की रिलीज का
बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने मूवी का विरोध भी शुरु कर दिया
है। फिल्म के विरोध में यूपी के सुल्तानपुर से आमिर खान के पोस्टर फाड़ने और जलाए
जाने का मामला सामने आया है।
बता दें कि सुल्तानपुर के विजेथुआ खाम
में हिन्दुवादी संगठन ने विरोध दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि ये लोग 29 मई जिस
दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाना है उस दिन भी यह लोग विरोध प्रदर्शन करने
वाले हैं। 29 मई को ही आईपीएल का फिनाले मैच खेला जाना है जिसे इस बार अभिनेता
होस्ट करने वाले हैं।
फिल्म के विरोध को
लेकर सनातन रक्षक सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिंह का कहना है, ‘आमिर खान को आईपीएल में बुलाया
गया है। आमिर अक्सर भारत की संकृति और सभ्यता के खिलाफ बोलते रहते हैं। ये वही
आमिर खान हैं, जो हिजाब के
सबसे बड़े समर्थक हैं। इनकी खुद की बेटी फेसबुक और गूगल पर कैसी फोटो पोस्ट करती
हैं, ये भी सब जानते हैं।‘
उन्होंन आगे कहा कि ‘इतना ही नहीं, इनकी वाइफ को भी भारत में रहने से डर लगता है। ऐसे लोगों
को हमारा आईपीएल मैनेजमेंट कैसे इनवाइट
कर सकता है। इससे सभी सनातनी को दिक्कत है। आमिर को हटाया जाना चाहिए। और अगर ऐसा
नहीं हुआ, तो हम दिल्ली तक
जाएंगे। आंदोलन करेंगे। वैसे भी सनातन रक्षक सेना कई जिलों में प्रदर्शन कर रही
है।‘
खैर, आमिर के फैंस उनकी मच अवेटेड फिल्म लाल
सिंह चड्ढा का पिछले काफी वक्त से इंतजार कर रही है। कोरोना महामारी की वजह से
पहले ही फिल्म की कई बार रिलीज डेट का टाला जा चुका है ऐसे में इस बार फैंस की
एक्साइंटमेंट काफी ज्यादा हाई है। फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने
वाली है। इस फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया है, इन्होंने ही आमिर की फिल्म ‘सीक्रेट
सुपरस्टार‘ भी बनाई थी। जिसे
दर्शकों का काफी प्यार मिला था।