'सेना पर गर्व है', पाकिस्तान पर Airstrike के बाद बोले राहुल गांधी, ओवैसी ने कहा- जय हिंद!
राहुल गांधी ने सेना के पराक्रम की सराहना की
भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर 90 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में जश्न का माहौल है। राहुल गांधी और ओवैसी समेत कई नेताओं ने भारतीय सेना की सराहना की। पीएम मोदी ने इस कार्रवाई को उन लड़कियों के सिंदूर का बदला बताया जिनके पति आतंकवादियों ने मारे थे।
जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक से लिया है। भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार इस पूरी सैन्य कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं। बता दें कि सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में लगभग 90 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस हमले से पूरे भारत में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर उन लड़कियों के सिंदूर का बदला ले लिया, जिनके सुहाग आतंकवादियों ने मिटाए थे। पाकिस्तान पर हमले के बाद विपक्ष भी सेना पर गर्व कर रहा है। राहुल गांधी से लेकर ओवैसी तक, सभी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सेना पर गर्व है- राहुल
सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हमें अपनी सेना पर गर्व है, जय हिंद। वहीं कांग्रेस के वरिष्ट नेता, जयराम रमेश ने कहा, भारत की राष्ट्रीय नीति पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अडिग है। हमें अपनी भारतीय सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और साहसिक प्रहार किया है।
Proud of our Armed Forces. Jai Hind!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2025
क्या बोले ओवैसी
वहीं हैरदराबाद सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तान को ऐसी सीख दी जानी चाहिए कि फिर भी दूसरा पहलगाम न हो। जय हिंद।
मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #OperationSindoor
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 7, 2025
अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘हमें भारतीय सेना और हमारे बहादुर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतीय भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस हर देशवासी का विश्वास है। हम सब एक साथ हैं – आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। जय हिंद, जय भारत।’
हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं।
जय हिंद, जय भारत।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 7, 2025
अखिलेश यादव ने क्या लिखा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिन्दूर पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- पराक्रमो विजयते!!!!
पराक्रमो विजयते! !!!!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 7, 2025
आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले लोग अगर हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर हमला करते हैं तो हम एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतीय भारतीय सेना और सरकार के साथ हैं। हिंदुस्तान जिंदाबाद! भारतीय सेना जिंदाबाद! जय हिंद!
भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे।
भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम… pic.twitter.com/WT74fZYH1m
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 7, 2025
भारत ने खून बहाकर लिया सिंदूर का बदला, पाकिस्तान में 100km अंदर घुसकर मारे 90 आतंकी