प्रद्युमन मर्डर: पिंटो परिवार को गुरुग्राम पुलिस ने जारी किया समन
NULL
गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले सात साल के मासूम प्रद्युमन की गला रेत के हत्या के मामले में पिंटो परिवार के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने समन जारी कर दिया है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि पिंटो परिवार जांच में उनका सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस ने समन भेजते हुए 26 तारीख को पूछताछ का दिन तय किया है। इस पूरे मामले में पुलिस स्कूल की लापरवाही भी मान रही है जिसके लिए पुलिस मालिकों से पूछताछ करेगी।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पिंटो परिवार की गिरफ्तारी पर स्टे देने से मना कर दिया था। ऐसे में यह संभव है कि अगर पिंटो परिवार पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पिंटो परिवार ने पिछले सप्ताह हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका भी लगाई थी।
हरियाणा सरकार की तरफ से इस संबंध में केंद्र को पत्र भेजे जाने के बाद अब सबकी नजरें सीबीआई पर टिक गई हैं। प्रद्युम्न के माता-पिता समेत दूसरे अभिभावकों को उम्मीद है कि सीबीआई जांच में सच सामने आएगा। राज्य सरकार की ओर से जांच का पत्र केंद्र सरकार के पास पहुंचने के बाद अब अगले दो दिन काफी अहम हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है। जैसे ही पत्र सीबीआई के पास पहुंचेगा। जांच एजेंसी इस मामले को अपने हाथ में ले लेगी। इसी के साथ जांच टीम भी गठित कर देगी।