Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PSEB 10th Board रिजल्ट : पंजाब बोर्ड ने जारी की 10th बोर्ड की टॉपर्स लिस्ट, कल देख सकेंगे स्कोर

NULL

07:29 PM May 08, 2018 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़ : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने आज यानि मंगलवार को पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 (Punjab 10th Result 2018) के मेरिट लिस्ट की घोषणा कर दी है। हालांकि, सभी स्टूडेट्स का पूरा रिजल्ट 9 मई को जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने 98% अंक हासिल कर मैरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि इस साल इस एग्जाम में कुल 4.5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

मानसा जिले में पासिंग पर्सेंटेज 73.76 रहा। श्री मुख्तार साहिब में 73.29 जबकि भटिंडा में ये 70.12 फीसदी रहा। लुधियाना में रिजल्ट 67.27 फीसदी रहा लेकिन टॉपर गुरप्रीत इसी जिले से आते हैं। अमृतसर काफी पीछे रह गया और यहां सिर्फ 54.86 फीसदी स्टूडेंट्स को ही कामयाबी मिली।

पठानकोट में कैसा रहा रिजल्ट?
– पठानकोट में 52.92 जबकि तरन तारन में 33.34 फीसदी रिजल्ट रहा।
– कल यानी बुधवार 9 मई को 10वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही वो अपने मार्क्स भी चेक कर पाएंगे।
– जानकारी के मुताबिक, दूसरे नंबर पर भुतत्थ की जसमीन कौर रहीं। जसमीन ने कुल 97.85 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर फतेहगढ़ साहिब की छात्रा परनीत कौर रहीं। परनीत को कुल 97.69% अंक हासिल हुए।
– इसके अलावा स्पोर्ट्स कैटेगरी में गुरदासपुर की श्रेया रहीं। उन्होंने 98.62 अंक प्राप्त किए। खास बात ये है कि दूसरे स्थान पर भी गुरदासपुर की ही स्टूडेंट रहीं। इनका नाम है डोली और इन्होंने 97.69 फीसदी अंक हासिल किए।

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
– www.pseb.ac.in पर लॉगिन करें।
– इसके बाद PSEB Class 10 Results 2018 या फिर PSEB Class 10 Matriculation Result 2018 के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
– रोल नंबर और मांगी गई दूसरी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद सबमिट ऑप्शन को हिट करें। आपका रिजल्ट डिसप्ले हो जाएगा। इसको डाउनलोड कर लें। प्रिंट आउट भी लेकर रख लें। इसकी जरूरत पड़ सकती है।
– पिछलले सत्र में यानी 2017 में इस एग्जाम में 57.50 फीसदी छात्र ही पासिंग मार्क्स ला पाए थे। यानी रिजल्ट बहुत अच्छा नहीं रहा था।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Advertisement
Advertisement
Next Article