PSEB 10th Result 2018 : पंजाब बोर्ड की 10वीं क्लास का रिजल्ट 9 मई को, ऐसे करें चेक
NULL
पंजाब बोर्ड की 10वीं क्लास के रिजल्ट की तारीख का इन्तजार कर रहे छात्रों का इन्तजार पूरा हो चूका है। PSEB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 10th बोर्ड का रिजल्ट बुधवार 9 मई को किया जाएगा। इसके पहले पंजाब बोर्ड ने तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा था कि 10वीं बोर्ड के नतीजे 10 मई के पहले घोषित किए जाएंगे।
PSEB ने सोमवार को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर तारीखों का ऐलान किया। बुधवार को छात्र अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे वहीं टॉपर्स की लिस्ट आज जारी हो जाएगी। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट PSEB की वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा indiaresults.com पर भी रिजल्ट देखें जा सकते हैं। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए www.pseb.ac.in या indiaresults.com पर लॉगइन करें।
रिजल्ट जारी होने पर ‘PSEB Class 10 Result 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर सब्मिट करें। रोल नंबर सब्मिट करते ही रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। इसके अलावा एसएमएस पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। एसएमएस से देखने के लिए ‘PB10 ’ टाइप कर 5676750 पर सेंड कर दें। रिजल्ट आपको मोबाइल फोन पर मिल जाएगा। बता दें 12वीं के नतीजे 23 अप्रैल को जारी हुए थे। वहीं 10वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार भी अब खत्म होगा।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।