पीएसजी ने नेमार के लिए बार्सिलोना का ऑफर ठुकराया
फ्रेंच लीग चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने नेमार के लिए एफसी बार्सिलोना द्वारा किए गए दूसरे ऑफर को भी ठुकरा दिया है।
08:06 AM Aug 23, 2019 IST | Desk Team
पेरिस : फ्रेंच लीग चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने नेमार के लिए एफसी बार्सिलोना द्वारा किए गए दूसरे ऑफर को भी ठुकरा दिया है। पिछले सीजन के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को साइन करने वाली इटैलियन चैम्पियन जुवेंतस ने भी अब नेमार को अपनी टीम में लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पीएसजी ने बार्सिलोना के पहले ऑफर को भी रिजेक्ट कर दिया था।
Advertisement
बार्सिलोना ने ब्राजील के फारवर्ड को लोन पर अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश की थी। इस ऑफर के तहत बार्सिलोना नेमार के लिए लोन फीस का भुगतान, खिलाड़ी का वेतन और अगले सीजन उसे खरीदने का क्लॉज (वैकल्पिक) भी शामिल होता।
इसके बाद, बार्सिलोना ने एक और लोन का ऑफर दिया जिसके तहत स्पेनिश क्लब अगले दो साल तक नेमार के वेतन का भुगतान करती। इसमें नेमार को खरीदने का विकल्प अनिवार्य था। हालांकि, पीएसजी ने यह ऑफर भी नहीं माना।
Advertisement