W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीटीआई ने लगाया आरोप, इमरान खान के हेलीकॉप्टर को नहीं दी उतरने की अनुमति

पीटीआई की उपाध्यक्ष शिरीन मजारी ने इमरान खान के हेलीकॉप्टर को न उतरने देने के लिए इस्लामाबाद प्रशासन पर निशाना साधा।

05:31 PM Nov 25, 2022 IST | Desk Team

पीटीआई की उपाध्यक्ष शिरीन मजारी ने इमरान खान के हेलीकॉप्टर को न उतरने देने के लिए इस्लामाबाद प्रशासन पर निशाना साधा।

पीटीआई ने लगाया आरोप  इमरान खान के हेलीकॉप्टर को नहीं दी उतरने की अनुमति
Advertisement
पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद प्रशासन ने शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ एक विरोध रैली को संबोधित करने के लिए शनिवार को रावलपिंडी के परेड ग्राउंड पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। खान के 26 नवंबर को रावलपिंडी में अपने समर्थकों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा है कि रावलपिंडी में उनकी पार्टी का विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा।
Advertisement
शिरीन मजारी ने सरकार पर सधआ निशाना
पीटीआई की उपाध्यक्ष शिरीन मजारी ने खान के हेलीकॉप्टर को न उतरने देने के लिए इस्लामाबाद प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, आईसीटी (इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी) ने परेड ग्राउंड में  (इमरान खान) के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, जीएचक्यू (जनरल हेडक्वार्टर)  की अनुमति कल आई थी। दोनों से अनुमति की आवश्यकता है! यह हास्यास्पद है।
आईसीटी प्रशासन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, साजिशकर्ताओं के दिमाग में इमरान खान का डर बैठ गया है और वे उनकी जान को खतरा पैदा कर रहे हैं।
Advertisement
हेलीकॉप्टर को परेड ग्राउंड में उतरने की मांगी गई थी अनुमती
पीटीआई ने इस हफ्ते की शुरुआत में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर खान के हेलीकॉप्टर को परेड ग्राउंड में उतरने और सभा के समाप्त होने तक खड़े रहने की अनुमति मांगी थी। वहीं पाकिस्तान के एक प्रमुख समचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय ने इस हवाले से एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जीएचक्यू को अधिकारियों को पीटीआई प्रमुख के हेलीकॉप्टर के उतरने पर कोई आपत्ति नहीं है।
इसी महीने 3 नवंबर को जब इमरान खान का विरोध मार्च जब वजीराबाद शहर से गुजर रहा था, तो उनके काफिले पर हमला किया गया था। इस हमले में इमरान खान बाल-बाल बचे। खान पर भी चोटें आईं थीं। खान को इसी साल अप्रैल में अविश्वास मत के जरिए पद से बेदखल किया गया था।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×