For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PU-PPU Admisssion 2025 Last Date: आगे बढ़ी PU-PPU की एडमिशन डेट, तुरंत करें अप्लाई, स्ट

01:53 PM Aug 01, 2025 IST | Neha Singh
pu ppu admisssion 2025 last date  आगे बढ़ी pu ppu की एडमिशन डेट  तुरंत करें अप्लाई  स्ट
PU-PPU Admisssion 2025 Last Date

PU-PPU Admisssion 2025 Last Date: अगर आप भी पटना यूनिवर्सिटी (PU) और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU)में एडमिशन लेना चाहते हैं, लेकिन एडमिशन डेट निकल जाने से निराश हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पटना यूनिवर्सिटी (PU) और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यूजी और पीजी कोर्सों में एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जिससे हजारों छात्रों को राहत मिली है।

PU Admisssion 2025 Last Date

PU-PPU Admisssion 2025 Last Date
PU-PPU Admisssion 2025 Last Date

पटना यूनिवर्सिटी में अब एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एलएलबी, एलएलएम और एमएड जैसे कोर्सों में दाखिले के लिए छात्र 6 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते कई छात्र फॉर्म नहीं भर पाए और फीस भी समय पर जमा नहीं कर सके। छात्रों की शिकायतों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है। पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार अब तक लगभग 6000 आवेदन विभिन्न पीजी और प्रोफेशनल कोर्सों के लिए प्राप्त हो चुके हैं। तिथि बढ़ने से छात्रों को आवेदन सुधारने और नए आवेदन करने का एक और अवसर मिल गया है।

PPU Admisssion 2025 Last Date

PU-PPU Admisssion 2025 Last Date
PU-PPU Admisssion 2025 Last Date

इसी तरह, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) ने स्नातक कोर्सों (BA, BSc, BCom) में एडमिशन के लिए 1 से 4 अगस्त 2025 तक दोबारा आवेदन करने का मौका दिया है। यह अवसर उन छात्रों के लिए उपयोगी है जिनका पहले राउंड में नामांकन नहीं हो पाया था या जिनके फॉर्म में त्रुटि थी। पीपीयू प्रशासन ने जानकारी दी है कि विश्वविद्यालय की कुल 1.20 लाख स्नातक सीटों में से अब तक लगभग 80 हजार पर एडमिशन हो चुके हैं, जबकि 40 हजार सीटें अभी भी खाली हैं। ऐसे में छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मौका है, जिससे वे उच्च शिक्षा में दाखिला ले सकें।

PU PPU Admission 2025 ka form kaha milega

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में 2025 के प्रवेश फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट ppuponline.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। वहीं पटना यूनिवर्सिटी के लिए पीयू की आधिकारिक वेबसाइट https://pup.ac.in/  पर जाकर कर सकते हैं।

PU PPU 2025 Merit List Kab Aayegi

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) और पटना यूनिवर्सिटी (PU) 2025 मेरिट लिस्ट कैसे आएंगे, इसकी घोषणा विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक नहीं की गई है। आपको अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय समाचार स्रोतों को नियमित रूप से देखते रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें- UPI New Rules Kya Hai: अब बैलेंस चेक और पेमेंट स्टेटस पर लगी लिमिट, आज से बदले UPI के ये नियम, जानें जेब पर कितना पड़ा असर

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×