For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुडुचेरी के सीएम रंगास्वामी ने पेश किया बजट, कई कल्याणकारी योजनाओं का किया ऐलान

पुडुचेरी बजट 2025-26: मुफ्त चावल और गेहूं सहित कई योजनाओं की घोषणा

11:33 AM Mar 12, 2025 IST | Syndication

पुडुचेरी बजट 2025-26: मुफ्त चावल और गेहूं सहित कई योजनाओं की घोषणा

पुडुचेरी के सीएम रंगास्वामी ने पेश किया बजट  कई कल्याणकारी योजनाओं का किया ऐलान

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से पिछले चार वर्षों में कई सामाजिक योजनाएं लागू की गई हैं। बजट में पर्यावरण संरक्षण, दुग्ध उत्पादन, मुफ्त चावल और गेहूं, छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि और मिड-डे मील योजना को प्रमुखता दी गई है।

पुडुचेरी विधानसभा में मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बीते चार वर्षों में कई सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के वित्तीय संसाधनों का बड़ा हिस्सा वेतन, पेंशन, ऋण और ब्याज भुगतान में खर्च होता है। पर्यावरण संरक्षण के तहत अब तक 3 लाख पौधे लगाए गए हैं। उद्योगों, गैर सरकारी संगठनों, स्कूलों और आम जनता को 1 लाख पौधे वितरित किए जाएंगे।

सरकार ने बताया कि दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी पर गायें दी जाएंगी। केंद्र सरकार की सहायता से पुडुचेरी के दो संग्रहालयों का नवीनीकरण किया जाएगा। सभी राशन कार्ड धारकों को आगामी वित्तीय वर्ष से मुफ्त चावल और 2 किलो गेहूं दिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक और जूनियर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को तीन साल तक हर महीने 1,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सभी किसानों को इस साल से 2,000 रुपये वार्षिक मानसून राहत के रूप में दिए जाएंगे।

मिड-डे मील योजना के तहत पहले हफ्ते में दो बार दिए जाने वाले पोषक अंडे अब पूरे सप्ताह दिए जाएंगे। वृद्धावस्था सहायता प्राप्त करने वाली महिला मछुआरों की मृत्यु पर दी जाने वाली अंतिम संस्कार सहायता राशि 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी गई है।

मुख्यमंत्री रंगास्वामी ने कहा कि सरकार समावेशी और संतुलित आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।बता दें कि पुडुचेरी में 10 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत हुई। उपराज्यपाल के कैलाशनाथन के भाषण के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद मंगलवार को उपराज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद बुधवार सुबह मुख्यमंत्री रंगास्वामी ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए बजट पेश किया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Syndication

View all posts

Advertisement
×