Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रहाणे-पुजारा जोहानिसबर्ग में भी रहे फ्लॉप, क्या आखिरी बार टेस्ट में साथ खेल रहे हैं दोनों?

साल 2022 की शुरुआत हो गई है, मगर भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की किस्मत कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही है।

07:07 PM Jan 03, 2022 IST | Desk Team

साल 2022 की शुरुआत हो गई है, मगर भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की किस्मत कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही है।

साल 2022 की शुरुआत हो गई है, मगर भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की किस्मत कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही है। दरअसल इन दिनों ये दोनों खिलाड़ी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में मौजूदा समय में जोहानिसबर्ग में जारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में पुजारा और रहाणे सस्ते में निपट गए। इस दौरान जहां 33 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए तो रहाणे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
Advertisement
वहीं इससे पहले पुजारा सेंचुरियन टेस्ट में भी फ्लॉप रहे थे। हालांकि इस बीच रहाणे ने 48 रनों की पारी खेली थी और वह फॉर्म में वापसी के संकेत भी दिए थे। ऐसे में अब इन दोनों का बेहद खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गया है।
जी हां, आलम ये हो गया है कि विदेशी सरजमीं हो या घरेलू पुजारा और रहाणे ने कई बार टीम इंडिया को संकट से निकाला है। वहीं जोहान्सबर्ग टेस्ट की पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंटरनेट पर तो यूजर्स ये सवाल पूछने लगे हैं कि क्या रहाणे और पुजारा आखिरी बार एकसाथ टेस्ट मैच खेल रहे हैं?
 
इस सवाल का जवाब टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने इशारों ही इशारों में दे दिया। गावस्कर ने कहा कि अब मौका आ गया है कि फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को आजमाया जाए। पूर्व कप्तान ने कमेंट्री के दौरान कहा,  इन दो विकेटों के बाद ऐसा कह सकते हैं कि पुजारा और रहाणे के पास अपना करियर बचाने के लिए एक पारी और है। दोनों की टेस्ट टीम में जगह पर पहले ही काफी सवाल खड़े हो रहे थे,अब इस फ्लॉप शो के बाद ऐसा लगता है कि उनके पास आखिरी मौका ही बचा है।
रहाणे ज्यादातर बार रहे फ्लॉप 
वैसे जहां तक है सुनील गावस्कर की बात सही भी है। क्योंकि रहाणे के आंकड़े 2020-21 सीजन से ही बेहद खराब है। इस बीच उन्होंने 8 टेस्ट में 29.23 की औसत से 380 रन बनाए। 2021 में रहाणे ने 5 टेस्ट में महज 19.22 की औसत से 173 रन बनाए। जबकि उन्होंने मौजूदा सीजन में 21.40 की औसत से 107 रन बनाए हैं।
वहीं पुजारा की बात करें तो बल्लेबाज ने दो साल से एक भी शतक नहीं लगाया है। 2020-21 सीजन में पुजारा का बल्लेबाजी औसत 28.85 रहा। वहीं बीते साल पुजारा ने 27.77 की औसत से रन बनाए और अब 4 टेस्ट की 7 पारियों में उनका औसत महज 16.28 है। 
ऐसे में सभी आंकड़ों को देखने के बाद रहाणे-पुजारा का टीम में बरकरार रहना मुश्किल सा  लग रहा है। टीम में श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और प्रियांक पांचाल जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं जिनकी फॉर्म बढ़िया है। वैसे अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है तीसरे टेस्ट में पुजारा और रहाणे में से कोई एक बाहर बैठे।
Advertisement
Next Article