पुजारा यार्कशर के लिए दूसरी बार खेलेंगे
NULL
10:25 AM Jan 31, 2018 IST | Desk Team
लंदन : इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में फ्रेंचाइजी की बेरूखी झेलने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ इंग्लैंड की काउंटी क्लब टीम यार्कशर ने करार किया है। यह दूसरी बार जब 29 साल के पुजारा यार्कशर के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलेगें, इससे पहले वह 2015 में यार्कशर के लिये खेल चुके है जब टीम चैम्पियन बनी थी।
न्यूजीलैंड के विलियम्सन के साथ पुजारा विदेशी खिलाड़ी के तौर पर साथ टीम से सात अप्रैल से जुड़ेंगे। काउंटी क्रिकेट में खेलने से पुजारा को भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर फायदा भी होगा। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज पुजारा के जुड़ने से टीम में आईसीसी के शीर्ष छह रैंकिंग के तीन खिलाड़ी है।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
Advertisement
Advertisement