टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पुणे कॉलेज के इन तीनों लड़कों ने Annual Day पर साड़ी पहनकर दिया ये संदेश, देखें तस्वीरें

आज के इस दौर में इंसान, उसके लिंग और जाति-धर्म की पहचान उसके कपड़ों से हो रही है वहीं पुणे के एक कॉलेज के तीन लड़कों ने नई मिसाल पेश की है। उन्होंने समाज को जेंडर इक्वेलिटी

08:04 AM Jan 05, 2020 IST | Desk Team

आज के इस दौर में इंसान, उसके लिंग और जाति-धर्म की पहचान उसके कपड़ों से हो रही है वहीं पुणे के एक कॉलेज के तीन लड़कों ने नई मिसाल पेश की है। उन्होंने समाज को जेंडर इक्वेलिटी

आज के इस दौर में इंसान, उसके लिंग और जाति-धर्म की पहचान उसके कपड़ों से हो रही है वहीं पुणे के एक कॉलेज के तीन लड़कों ने नई मिसाल पेश की है। उन्होंने समाज को जेंडर इक्वेलिटी यानी लैंगिक समानता पर एक संदेश देने की कोशिश की है। पुणे के फग्युुर्सन कॉलेज में ये तीनों छात्र पढ़ते हैं और इन्होंने अपेन कॉलेज के एनुअन ट्रेडिशन डे पर साड़ी पहनीं थी। 
Advertisement
सामान्य कपड़े पहने थे बाकी सारे बच्चों ने
पुणे के इस कॉलेज में बीते गुरुवार को यह आयोजन आयोजित किया गया था जिसमें सैकड़ों बच्चों ने सामान्य कपड़े धारण किए थे। लेकिन इन तीन लड़कों ने साड़ी पहनी थी। बता दें कि इन तीनों लड़कों का नमा आकाश पवार, सुमित होनवाडकर और रुशिकेष सनप है। 
आकाश ने एक वेब पोर्टल से बात करते हुए कहा कि, ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि लड़कों को लड़कों वाले ही कपड़े पहनने चाहिए और लड़कियों को साड़ी, सलवार कमीज और स्कर्ट ही पहनी चाहिए। यही वजह है कि हमने साड़ी पहनने का फैसला किया। 
सहेली श्रद्धा ने साड़ी बांधने में मदद की

आकाश ने आगे बात करते हुए कहा कि कॉलेज के बाकी साथियों की राय की परवाह उन्होंने नहीं की। इन लड़कों को साड़ी बांधने में थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ी और इसमें इनका साथ इनकी दोस्त श्रद्धा ने दिया। तीन लड़कों ने बताया कि साड़ी पहनकर कार्यक्रम में जाने के बाद यह एहसास हुआ कि साड़ी को पहनने और संभालने में बहुत मेहनत लगती है। 
सराहना की कॉलेज के प्रोफेसर्स और छात्रों ने 
कॉलेज के दूसरे छात्रों ने बल्कि कॉलेज के प्रोफेसर्स ने भी इन तीनों के इस साहसिक कदम की सराहना की। खबरों के अनुसार, इसी कॉलेज के एक और लड़के ने दो साल पहले साड़ी पहनी थी। लेकन उस दौरान सचिन चौहान की ट्रांसजेंडर दिशा पिंकी ने बहुत आलोचना की थी। 
Advertisement
Next Article